Placeholder canvas

हार के बावजूद शिखर धवन पर पैसों की जमकर बारिश, लियाम लिविंगस्टोन भी मालामाल, पृथ्वी शाॅ की पलटी किस्मत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के अंतर्गत खेले गए टूर्नामेंट के 64वें मुकाबले में भले ही जीत दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खाते में गई है लेकिन इस मुकाबले में कई पुरस्कार पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने भी जीते हैं।

दिल्ली बनाम पंजाब किंग्स के मुकाबले में दिल्ली की टीम ने 15 रनों से जीत हासिल की है। आइए जानते हैं इस मुकाबले में किस खिलाड़ियों पर पुरस्कारों की बारिश हुई है?

शिखर धवन को चुना गया ‘हर्बल एक्टिव कैच ऑफ द मैच’

मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को ‘हर्बल एक्टिव कैच ऑफ द मैच’के पुरस्कार से नवाजा गया और इसके लिए उन्हें ₹100000 की इनामी राशि दी गई है। शिखर धवन ने इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर का शानदार कैच लपक कर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई थी।

‘Visit Saudi beyond the boundaries longest six’का पुरस्कार जीता है लियाम लिविंगस्टोन

मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करके 94 रनों की अहम पारी खेलने वाले लियाम लिविंगस्टोन ने अपनी शानदार पारी के दौरान 101 मीटर का लंबा छक्का लगाया था। उन्हें इस छक्के के लिए ‘Visit Saudi beyond the boundaries longest six’का पुरस्कार दिया गया है और इसके लिए उन्हें ₹100000 की इनामी राशि भी प्रदान की गई है।

ये भी पढ़ें : PBKS vs DC: शिखर धवन के टीम को भारी पड़ी ये 2 गलतियां, इस खिलाड़ी ने बिगाड़ा खेल और जीता हुआ मैच हार गई पंजाब

‘Upstock most valuable asset of the match’ बने लियाम लिविंगस्टोन

मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी कर कर छा जाने वाले लियाम लिविंगस्टोन ने ‘Upstock most valuable asset of the match’ का प्राइस जीत कल ₹100000 की इनामी राशि अपने नाम की है।

इसके लिए उन्हें 44 एमवीए पॉइंट्स प्रदान किए। इसके अलावा उन्होंने गेम चेंजर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता है और इसकी खातिर उन्हें 135 फेंटेसी पॉइंट भी दिए गए हैं।

रिली रॉसौव और पृथ्वी शाॅ को मिला ये खिताब

मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करके प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले दिल्ली के रिली रॉसौव ने नाबाद 82 रनों की पारी केवल 37 गेंदों पर खेली है।

उनकी इस धाकड़ बल्लेबाज जी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया जबकि उन्होंने मुकाबले 221.62 स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं और इसके लिए उन्हें स्ट्राइकर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया है। वहीं RuPay On-The-Go 4s का सम्मान दिल्ली टीम के खिलाड़ी पृथ्वी शाॅ को मिला। इस पुरस्कार में शाॅ को 1 लाख की राशि प्रदान की गई।

ये भी पढ़ें : एस. श्रीसंत ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया आईपीएल 2023 के फाइनल में कौन सी 2 टीमें बनाएगी जगह?