Placeholder canvas

रिकी पोंटिंग ने इस स्टार खिलाड़ी के साथ किया भेदभाव, नहीं दिया प्लेइंग इलेवन में एक भी मौका

दिल्ली डेयरडेविल्स के आईपीएल 2018 सीजन के लिए रिकी पोंटिंग कोच चुने गये थे. रिकी पोंटिंग की कोचिंग में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम कुछ खास नहीं कर पाई थी और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को 8वें स्थान पर रहना पड़ा था.

दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने इस आईपीएल 2018 में एक युवा भारतीय खिलाड़ी के साथ काफी भेदभाव किया, क्योंकि उसे एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में रिकी पोंटिंग ने शामिल नहीं किया था.

आपकों बता दें, कि जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे है वह और कोई नहीं बल्कि भारतीय अंडर-19 टीम के युवा बल्लेबाज मनजोत कालरा है.

मनजोत कालरा ने भारत के लिए अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया था और भारतीय टीम को जीत दिलाई थी, लेकिन उनके इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया. उन्हें आईपीएल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स की प्लेइंग इलेवन में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला.

भारत के अंडर-19 कप्तान पृथ्वी शॉ को तो टीम की प्लेयिंग इलेवन में मौका मिला, लेकिन मनजोत कालरा को बार-बार कोच रिकी पोंटिंग ने प्लेइंग इलेवन से नजरंदाज किया. दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस आईपीएल सीजन कई तरह की ओपनिंग जोड़ियाँ अपनाई थी.