Placeholder canvas

INDvAUS:धवन-कोहली के बाद केएल राहुल ने भी जड़ा पचासा, टीम इंडिया का स्कोर पहुंचा 340/5

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट के किकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में मेहमान ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आयी टीम इंडिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया और निर्धारित 50 ओवर के मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 340 रन बनाए।

बात अगर टीम इंडिया के बल्लेबाजों के प्रदर्शन को लेकर करें तो वह बेहद शानदार देखने को मिली। टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 44 गेंद पर 42 रन बनाए। वहीं दूसरी छोर पर बल्लेबाजी कर रहे शिखर धवन ने 90 गेंद पर 96 रन की पारी खेली। इस दौरान धवन ने 13 चौके और 1 छक्का जड़ा। शिखर धवन के अलावा टीम इंडिया की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया। वह कप्तान विराट कोहली रहे। कप्तान विराट कोहली ने 76 गेंद का सामनना करके 78 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया मजबूत स्थिती में पहुंच गयी। वहीं विराट कोहली के बाद के एल राहुल ने भी शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने शानदार अर्धशतक बनाया।

268827

आपको बता दें, इसके पहले सीरीज के पहले वनडे मैच के दौरान टीम इंडिया को ऑस्ट्रलिया टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसकी वजह से टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई थी। ऐसे में टीम इंडिया को हर हालत में आज का मुुकाबला जीतना होगा। नहीं तो हार मिलने पर टीम इंडिया सीरीज भी गंवा सकती है।

आज के वनडे मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन – ये रही टीम इंडिया : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह। ये रही ऑस्ट्रेलिया टीम: डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जाम्पा।