Placeholder canvas

साउथ अफ्रीका से हार के बाद भारत को एक और झटका, चोट की वजह से बाहर हो सकता है ये स्टार प्लेयर

T20 वर्ल्ड कप 2022 में बीते 30 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका (Team India vs South Africa) के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से शिकस्त दी है।

इस मुकाबले में भारतीय टीम के हारने के साथ ही फैंस के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान भारत का एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी चोटिल हो गया है। हम बात कर रहे हैं Dinesh Karthikकी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद भुवनेश्वर कुमार ने बाद में पुष्टि की कि Dinesh Karthik की पीठ में चोट लगी है।

विकेटकीपर Dinesh Karthik को जाना पड़ा मैदान के बाहर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान भारत के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) को मैदान छोड़ना पड़ा।

Dinesh Karthik कमर दर्द के कारण मैदान से बाहर गए। Rohit Sharma की अगुवाई में दिनेश कार्तिक को अभी तक तीनों ही मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है।

अगले मैच में खेलना मुश्किल

दिनेश कार्तिक की चोट को लेकर भुवनेश्वर कुमार ने बाद में पुष्टि की कि कार्तिक की पीठ में चोट लगी है। उन्होंने कहा,‘‘ उनके साथ पीठ से जुड़ा कोई मामला है। फिजियो की रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।’’

माना जा रहा है कि Dinesh Karthik चोट की वजह से बाहर हो सकते हैं। उनका बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में होने वाले मैच में खेलना संदिग्ध है। कार्तिक की पीठ में चोट लगी है।

गौरतलब है कि भारत को अगला मैच दो नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में खेलना है और ऐसे में कार्तिक के पास फिट होने के लिए बहुत कम समय है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में आखिरी पांच ओवरों में कार्तिक की जगह ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग की।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्ले से रहे फ्लॉप

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज Dinesh Karthik ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 6 रन बनाए। जब उन्हें विकेट पर टिकने की दरकार थी तब वे वेन पर्नेल की गेंद पर करारा शाट खेलने के चक्कर में पवेलियन लौट गए। दिनेश कार्तिक इससे पहले के मुकाबलों में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

ये भी पढ़ें- Virat Kohli : किंग कोहली का शानदार प्रदर्शन जारी, टी20 वर्ल्ड कप में हासिल किया ये विराट रिकाॅर्ड

दिनेश के बाहर जाने के बाद पंत ने संभाली जिम्मेदारी

दिनेश कार्तिक चोटिल होकर मैदान के बाहर गए। ऐसे में उनके स्थान पर विकेटकीपिंग के लिए ऋषभ पंत (Rishabh pant) ने जिम्मेदारी संभाली। अगर अगले मुकाबले तक दिनेश कार्तिक फिट नहीं होते हैं तो संभवत ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

ऐसा रहा था मुकाबला

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 9 विकेट गंवाकर 133 रन लगाए थे।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 5 विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन 2 गेंद शेष रहते ही बना लिए थे। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराकर ग्रुप- बी की अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है। जबकि टीम इंडिया पहले स्थान से दूसरे पर लुढ़क गई है।

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान