Placeholder canvas

“यही उसका काम है..”, CSK से मिली करारी हार पर सांतवे आसमान पर फाफ डु प्लेसिस का गुस्सा, इनपर फोड़ा हार का ठीकरा

आईपीएल(IPL 2023) के मौजूदा सीजन में सभी टीमों के बीच तगड़ी जंग देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेले गए मुकाबले में धोनी के नेतृत्व में सीएसके की टीम ने जीत हासिल की है।

उधर, फाफ डू प्लेसिस की टीम यानी कि आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा है। टीम को नजदीकी हार झेलने पर कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने एक बड़ा बयान दिया है।

हार के कारणों का खुलासा करते हुए डुप्लेसिस ने कहा- ‘इन कारणों के चलते हारे मुकाबला’

चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 8 रनों की हार झेलने के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “मैच की शुरुआत में, मुझे पसलियों में कुछ तकलीफ आ गई। मैंने उसी कारण से पट्टी लगाई थी। मुझे लगता है कि हमने इसे पूरी तरह से खेला, आखिरी पांच ओवर फिनिश के लिए निर्धारित किए गए थे।

डीके (दिनेश कार्तिक) मैच खत्म करते हैं, यही उसका काम है। लेकिन इससे पता चलता है कि उनकी गेंदबाजी कितनी अच्छी थी। 200 बराबर होने वाला था, हम अंत की ओर कुछ रन के लिए गए।हम यहां से काफ़ी कुछ सीखते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।’

‘मैं आखिर में हो गया था निराश’

आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने आगे कहा,“यह उन विकेटों में से एक था, सर्वश्रेष्ठ (बल्लेबाजों के लिए) में से एक। एक गेंदबाज के रूप में आपको कुशल होने की जरूरत है, सिराज अविश्वसनीय थे। हम इसे खत्म करने में कामयाब नहीं हो सके, लेकिन हमें आगे बढ़ना है।

मैंने अंत में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका और निराश हो गया। बीच के ओवरों में स्पिनरों के खिलाफ कड़ी मेहनत करते रहने की जरूरत है।’

ये भी पढ़ें :LSG vs RCB मैच में बने कुल 12 रिकाॅर्ड, निकोलस पूरन ने रचा इतिहास तो विराट कोहली ने किया कमाल

एबी डिविलियर्स ने तूफानी पारी खेलकर CSK के गेंदबाजों के उड़ाए होश

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 227 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सलामी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आकर केवल 23 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के लगाकर 187 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 62 रनों की तूफानी पारी खेली।

उन्हें मोइन अली ने विकेटकीपर धोनी के हाथों कैच आउट करवा कर पवेलियन भेजा। फाफ डु प्लेसिस ने अपनी 62 रनों की पारी के दौरान सीएसके के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।

गौरतलब है कि एक तरफ जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराने के बाद चेन्नई की टीम का अंक तालिका में प्रमोशन हुआ है तो वहीं आरसीबी की टीम सातवें पायदान पर पहुंच गई है। उसने फाफ डू प्लेसिस के नेतृत्व में अब तक कुल 5 मुकाबलों में तीन हार और दो जीत के साथ 4 अंक ही अर्जित किए हैं।

दूसरी तरफ सीएसके की टीम ने गुजरात टाइटंस को तीसरे नंबर से नीचे धकेल कर खुद को नंबर तीन पर काबिज कर लिया है। अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पांच मुकाबलों में तीन जीत के साथ 6 अंक प्राप्त कर लिए हैं।

ये भी पढ़ें :IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी के इस एक फैसले के दम पर CSK को मिली रोमांचक जीत, RCB से जीता हुआ हुआ मुकाबला