Placeholder canvas

रोहित शर्मा की वजह से इन 3 सलामी बल्लेबाजों को नहीं मिल पा रहा मौका, घरेलू क्रिकेट में जमकर बरसा रहे रन

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर हैं। जहां पर वह मेजबानो से तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलने में व्यस्त है। टीम की अगुवाई का जिम्मा रोहित शर्मा के कंधों पर है।

रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम को पहले वनडे मुकाबले में जहां हार का सामना करना पड़ा तो वही उनकी खराब फॉर्म लगातार जारी है। पहले वनडे मुकाबले में उनके बल्ले से केवल 27 रन ही निकल सके थे। इसके पहले टी20 वर्ल्ड कप में भी रोहित के बल्ले का कमाल देखने को नहीं मिला था।

लगातार खराब प्रदर्शन करने के बावजूद भी रोहित शर्मा को मौके मिल रहे हैं। जबकि भारत के कई ऐसे ही ओपनर है जो घरेलू क्रिकेट में रनों की बरसात कर रहे हैं लेकिन रोहित शर्मा की वजह से उन्हें टीम इंडिया में एंट्री नहीं मिल पा रही है।

जिन क्रिकेटरों को रोहित शर्मा की वजह से टीम इंडिया में एंट्री नहीं मिल पा रही है

1. ऋतुराज गायकवाड

दाहिने हाथ की आक्रामक बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए विजय हजारे टूर्नामेंट में भी कमाल की बल्लेबाजी की है। उन्होंने अपनी टीम महाराष्ट्र के लिए सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में शानदार शतक लगाया था।

अगर बात करें इंडियन प्रीमियर लीग में उनके प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दमदार प्रदर्शन किया था। इतना अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी ऋतुराज गायकवाड को भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पा रही है।

ये भी पढ़ें- 16 महीने से वापसी का इतंजार, विराट कोहली की तरह बल्ले से मचाता गदर, फिर भी चयनकर्ता नहीं दे रहे मौका

2. एन जगदीशन

पिछले कुछ समय पहले ही खेले जा चुके विजय हजारे टूर्नामेंट में एन जगदीशन बल्ले ने कोहराम मचाया था। इन्होंने इसी साल विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 277 रनों की मैराथन पारी खेली थी। इस बल्लेबाज ने विजय हजारे टूर्नामेंट में 800 से भी अधिक रन बनाने का कारनामा किया है।

जिसके बाद उनके फैंस उन्हें टीम इंडिया में जगह दिलाने की मांग करने लगे। आगामी समय में निश्चित तौर पर या खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा बन सकता है। अगर मौजूदा समय की बात करें तो मौजूदा समय में टीम इंडिया ओपनरो की भरमार है ऐसे में अभी इस खिलाड़ी को जगह मिलना काफी मुश्किल है।

3. पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने साल 2018 में अंडर-19 भारतीय टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। और उसी दौरान उन्हें टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने का भी मौका मिला था। हालांकि, मौजूदा समय में यह खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर चल रहा है।

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी इस क्रिकेटर को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पा रही है। भारतीय स्क्वायड में जगह न मिलने के कारण यह खिलाड़ी कई बार नाराज होता भी दिखाई दिया है।

ये भी पढ़ें- क्रिकेट इतिहास की वो 2 टीमें, जो सिर्फ एक बार वर्ल्ड कप खेल हो गई गुमनाम, फिर नजर नहीं आयी वर्ल्ड कप में दोबारा