Placeholder canvas

IND vs SA 1st T20: जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग 11 से बाहर देख भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर दिया ऐसा रिएक्शन

IND vs SA 1st T 20: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिर से चोटिल हो गए हैं और वह सीरीज का पहला मैच नहीं खेल रहे हैं। इसको लेकर टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान जानकारी दी।

वहीं बीसीसीआई की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है कि बुमराह को मंगलवार के दिन अभ्यास सत्र के दौरान पीठ में दर्द की समस्या हुई थी। इसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच से बाहर हो गए हैं। फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी देखरेख कर रही है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच से जसप्रीत बुमराह के बाहर होने पर भड़के फैंस

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच से जसप्रीत बुमराह के बाहर होने पर फैंस भड़क गए और इसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

आर अश्विन को मिला मौका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा यजुवेंद्र चहल को बेंच पर बैठाकर आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला हैं। आपको बताते चलें कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में आर अश्विन को एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला था। आर अश्विन अब तक भारत के लिए कुल 56 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलकर 66 विकेट ले चुके हैं। जबकि टेस्ट मुकाबलों की बात करें तो अश्विन भारत के लिए सबसे अधिक विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।

रोहित शर्मा अश्विन की काबिलियत को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया है। अश्विन कई दफा टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं। ऐसे में आर अश्विन के तरकस में तरह-तरह के तीर मौजूद हैं ऐसे में वो आसानी से मेहमान टीम के बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसा कर एक मैच विनर की भूमिका निभा सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका से T20 सीरीज जीतना चाहेगा भारत

Team India

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया अब तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोई T20 सीरीज नहीं जीत पाई। इसी साल दोनों देशों के बीच खेली गई T20 सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर छूटी थी। लेकिन भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को अपनी घरेलू सरजमीं पर 2-1 से टी-20 फॉर्मेट में मात दी थी। ऐसे में उम्मीद है कि भारतीय टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इस बार दक्षिण अफ्रीका को T20 में मात देने में सफल रहेगी।

ये रही भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक चाहर, हर्षल पटल, अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन।

ये रही दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), राइली रूसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रिटोरियस, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी।