Placeholder canvas

पिता करते थे मोची का काम, मां बेचती थी चूड़ियां, IPL नीलामी ने ऐसे बदली इस क्रिकेटर की किस्मत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन से कई ऐसे क्रिकेटरों की भी जिंदगी बदल गई है। जिन्हें मेगा ऑक्शन में बिकने से पहले शायद ही कोई जानता रहा हो। अबकी बार के ऑक्शन में एक ऐसे ही खिलाड़ी की किस्मत चमकी है जो टेनिस बॉल क्रिकेट में मशहूर होने के बाद आईपीएल जैसे बड़े प्लेटफार्म पर खेलने के लिए तैयार है।

अब तक टेनिस बॉल क्रिकेट खेलने वाले रमेश कुमार को आईपीएल की नीलामी में कुल 20 लाख रुपयों में खरीदा गया है। 20 लाख रुपए में बिकने के बाद इस खिलाड़ी का मानना है कि अब उनके पिता को गृहस्थी चलाने के लिए मोची का काम नहीं करना पड़ेगा और ना ही उनकी मां को पंजाब के फाजिल्का जिले में चूड़ियां बेचने के लिए गांव गांव घूमना पड़ेगा।

केकेआर ने बदली किस्मत

ramesh kkr2

टेनिस बॉल क्रिकेट में “नारायण जलालाबाद” के नाम से फेमस रमेश कुमार (Ramesh Kumar) बल्ले और गेंद से पहले ही यूट्यूब पर फेमस है।

हाल ही में समाप्त हुई मेगा नीलामी में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने 20 लाख रुपए की रकम देकर खरीदा है। यह क्रिकेटर अपने माता-पिता को पहले भी काम धंधा बंद करने को कह चुका है लेकिन उन्होंने बेटे की बात कभी नहीं मानी। लेकिन अब आईपीएल की नीलामी में बिकने के बाद उनके माता-पिता मान गए हैं कि बेटा खेल की दुनिया में बड़ा नाम कमा सकता है और अब उन्हें काम धंधे के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है।

लोकल टूर्नामेंट में 10 गेंदों में 50 रन बनाने वाले रमेश कहते हैं,”वे अब काम नहीं करने के लिए राजी हो गए हैं मैं कभी नहीं चाहता था कि वह यह काम करें लेकिन मजबूरी में यह करना पड़ा।”

आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन की है उम्मीद

ramesh kkr3

टेनिस बॉल क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी रमेश आईपीएल की नीलामी से मिलने वाले पैसों का उपयोग अपने छोटे भाइयों की शिक्षा के लिए भी करने की बात कहते हैं। उन्होंने कहा,”अब तक जीवन नहीं बदला है जीवन तब बदलेगा जब मैं आईपीएल में प्रदर्शन करूंगा। मैं इसे इस तरह देखता हूं कि मुझे वह मंच मिल गया जिसकी मुझे जरूरत थी।”

जलालाबाद के रहने वाले 23 साल के रमेश ने 7 साल तक टेनिस क्रिकेट में खूब नाम कमाया है, मगर उन्होंने पिछले साल ही लेदर गेंद से खेलना शुरू किया। इस युवा खिलाड़ी ने पंजाब क्रिकेट संघ के जिला स्तर के टूर्नामेंट में भी शानदार प्रदर्शन किया था। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें रणजी शिविर के लिए भी चयनित किया गया था।

इनको दिया अपनी अब तक की सफलता का श्रेय

रमेश कुमार अब तक की अपनी सफलता का श्रेय पंजाब के बल्लेबाज और आईपीएल में खेलने वाले गुरकीरत मान को देते हुए कहते हैं कि उन्होंने मुंबई में नाइट राइडर्स ( KolkataKnightRiders) के ट्रायल में पहुंचाने में सहायता की।

केकेआर के कोच और पूर्व भारतीय कोच अभिषेक नायर भी रमेश से काफी प्रभावित हैं। केकेआर की टीम ने रमेश को उनके आधार मूल्य (20 लाख रुपए) पर खरीदा है।