Placeholder canvas

माइकल वॉन ने चुना क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का चुनाव किया है। इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने बाबर आजम को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया है और उनकी खूब प्रशंसा की है।

माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने अपने ट्वीट में लिखा,“बिना किसी सवाल के मेरे ख्याल से बाबर आजम दुनिया में इस समय सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बल्लेबाज हैं सभी प्रारूपों में बेहतरीन।”

आपको बताते चलें कि बाबर आजम पाकिस्तान की कराची के नेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में 196 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर दुनिया भर के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों अपने खेल से प्रभावित किया है। इसी को देखते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में चुना है।

बाबर आजम की बड़ी पारी की बदौलत पाकिस्तान की टीम ने दूसरे टेस्ट मुकाबले को ड्रॉ कराने में सफलता हासिल की है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के सामने 506 रन का विशाल स्कोर रखने के बावजूद भी पाकिस्तान टीम के 10 खिलाड़ियों को पवेलियन नहीं भेज सकती। ऐसे में दूसरा टेस्ट मुकाबला ड्रॉ पर छूटा।

बाबर आजम की बदौलत पाकिस्तान दूसरा टेस्ट मुकाबला ड्रा कराने में रहा सफल

babar testआपको बता दें कि आस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेल रही है। टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट की चौथी पारी में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 196 रनों की बड़ी पारी खेल कर सबको हैरान किया है। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान की टीम दूसरे टेस्ट मुकाबले को ड्रॉ कराने में सफल रही। ऐसे में सीरीज का नतीजा अंतिम टेस्ट मैच से तय होने की उम्मीद है।

बाबर आजम ने यूनुस खान को इस मामले में छोड़ा पीछे

babar azam test2दूसरे टेस्ट मैच की चौथी पारी में बाबर आजम ने 425 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौकों और एक छक्के की बदौलत 196 रन बनाए थे। पाकिस्तान के कप्तान बाबर अपना दोहरा शतक पूरा करने से महज 4 रन पीछे रह गए।

उन्हें 196 रनों के निजी स्कोर पर 160 वें ओवर में नाथल लियोन ने पवेलियन की राह दिखाई। ऐसा करके उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी यूनुस खान को पछाड़ दिया है। वे 196 रनों की पारी खेलने के साथ पाकिस्तान की तरफ से चौथी पारी में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: विराट कोहली से किस तरह मदद लेंगे Faf du Plessis, आरसीबी के नए कप्तान ने बताया