Placeholder canvas

गौतम गंभीर की टीम ने जिस धाकड़ खिलाड़ी को किया था बाहर, अब 11 छक्के और 14 चौके ठोक बल्ले से दिया करारा जवाब

मौजूदा समय में रणजी ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। इस घरेलू टूर्नामेंट में कई सीनियर खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। आईपीएल खेलने वाली सभी फ्रेंचाइजी भी इस टूर्नामेंट में दिलचस्पी ले रही है क्योंकि आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी भी रणजी ट्रॉफी के लिए मैदान पर हैं।

कर्नाटक और गोवा के बीच खेले जा रहे एक मुकाबले में दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। उन्होंने मुकाबले के दूसरे दिन गोवा के गेंदबाजों को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने अपनी डबल सेंचुरी की पारी के दौरान खूब चौके छक्के लगाए।

टीम इंडिया से बाहर, गौतम गंभीर की टीम ने भी किया था रिलीज

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे मनीष पांडे को उस वक्त एक और बड़ा झटका लगा था, जब आईपीएल 2023 के नीलामी से पहले गौतम गंभीर की मेंटॉरशिप वाली लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी ने उनसे मुंह मोड़ लिया और मनीष को रिलीज कर दिया।

ये भी पढ़ें- नीता अंबानी की टीम ने की छुट्टी तो नहीं मिला कोई नया खरीदार, रणजी ट्रॉफी में गेंद से बरपा रहा है कहर

हालांकि अब इस खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सबको करार जवाब दे दिया। फिलहाल आईपीएल 2023 के नीलामी में मनीष को नई टीम ने 2.4 करोड़ में खरीद लिया है।

मनीष पांडे ने खेली 208 रनों की पारी

इंडियन प्रीमियर लीग के मीनिंग ऑफ सन में काफी कम राशि में खरीदे गए मनीष पांडे ने अपना जौहर दिखाया है।

इस खिलाड़ी ने सिर्फ 186 गेंदों पर तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 14 चौके और 11 छक्के उड़ा कर कुल 208 रन बनाएं। इंडियन प्रीमियर लीग की मिनी नीलामी में इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सिर्फ 2.4 करोड़ में खरीदा है।

कर्नाटक के दो विकेट अर्जुन तेंदुलकर ने किए अपने नाम

गोवा और कर्नाटक के बीच खेले जा रहे इस रणजी मुकाबले में कर्नाटक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 603 रन लगा लिए हैं। टीम का सातवां विकेट गिरने के बाद कप्तान मयंक अग्रवाल ने पारी घोषित करने का ऐलान कर दिया। इस मुकाबले की पहली पारी में गोवा के लिए खेलने वाले अर्जुन तेंदुलकर ने 2 विकेट अपने नाम किए हैं।

ये भी पढ़ें :रणजी ट्रॉफी के पहले मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर ने जमाया था शतक, अब दूसरे मैच में गेंद से मचाया धमाल