Placeholder canvas

“आईपीएल में एक चीज का बदलाव चाहता हूं..”, गौतम गंभीर ने जताई क्या है उनकी इच्छा

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आईपीएल में एक बड़े बदलाव की ख्वाहिश जाहिर की है। वो आईपीएल में एक बड़ा बदलाव होते देखना चाहते।

उनका सीधे तौर पर मानना है कि आईपीएल खेलने वाली सभी टीमों के कोच और सपोर्ट स्टाफ स्वदेशी हूं। ऐसा होने से देश के लोगों को अधिक से अधिक मौका मिलने की उम्मीद होगी। गौतम गंभीर का यह बयान उस समय आया है जब आगामी महीने में आईपीएल का मिनी ऑक्शन होना है।

अगर ऐसा होता है तो भारतीयों को मिलेंगे अधिक मौके

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने नई दिल्ली में FICCI के एक कार्यक्रम में शिरकत के दौरान अपने यह विचार व्यक्त किया।

गौतम गंभीर का कहना है कि, “आईपीएल के अलावा भारतीय टीम के कोच भी अपने ही देश के हो। ऐसा होने से भारतीय लोगों को अधिक से अधिक मौके मिल सकेंगे।”

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया का कौन है सबसे बदनसीब खिलाड़ी? रवि शास्त्री ने बताया नाम

आईपीएल की सभी टीमों के कोच के तौर पर भारतीयों को देखना चाहते हैं गौतम गंभीर

पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक कार्यक्रम के दौरान अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं लखनऊ सुपर जायंट्स का मेंटर हूं। मैं एक चीज बदलना चाहता हूं कि मैं सभी भारतीय कोचों को आईपीएल में देखना चाहता हूं, क्योंकि बिग बैश या किसी अन्य विदेशी लीग में किसी भी भारतीय कोच को मौका नहीं मिलता है।”

गौतम गंभीर ने आगे कहा, “भारत क्रिकेट में महाशक्ति है, लेकिन हमारे कोचों को कहीं मौका नहीं मिलता। सभी विदेशी यहां आते हैं और शीर्ष नौकरियां प्राप्त करते हैं, हम अन्य लोगों की तुलना में अधिक लोकतांत्रिक और लचीले हैं। हमें अपनों को और मौका देने की जरूरत है।”

गौरतलब है कि भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर मौजूदा समय में दिल्ली से सांसद हैं और वे समय-समय पर विभिन्न प्लेट फार्म्स क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर नजर आते हैं और साथ ही में वे आई पी एल में लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटोर भी हैं।

ये भी पढ़ें- Virat Kohli के लंबे अरसे बाद शतक लगाने पर गौतम गंभीर का आया बड़ा बयान