Placeholder canvas

धोनी, कोहली, पंत और मॉर्गन में कौन हैं सबसे बेहतरीन कप्तान? गौतम गंभीर ने बताया

आईपीएल 2021 अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बताया कि उनके हिसाब से महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, ऋषभ पंत और इयोन मार्गन में से सबसे बेहतरीन कप्तान कौन है?

गौतम गंभीर ने इन कप्तानों में सबसे बेहतरीन कप्तान के बारे में उस वक्त प्रतिक्रिया दी, जब उनसे आईपीएल के फाइनल में पहुंचने और ट्रॉफी जीतने की दौड़ में शामिल सभी कप्तानों को रेटिंग देने के लिए कहा गया।

1 58

इसको लेकर गंभीर ने ESPNcricinfo के शो ‘रनऑर्डर’ पर प्रतिक्रिया देते हुए सबसे पहले ईयान मार्गन के बारे में कहा कि मुझे यकीन नहीं है क्योंकि वह शायद कप्तान नहीं है। वो इसलिए कि वीडियो विश्लेषक टीम की कप्तानी करते हैं। वो केवल वीडियो एनालिस्ट को देखते हैं, इसलिए मुझे नहीं पता कि वह वास्तव में कप्तान है या नहीं। कप्तानी मैदान के अंदर से हो रही है या बाहर से ये नहीं पता।

वहीं जब गौतम गंभीर से विराट कोहली को लेकर प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि विराट शानदार रहे हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने उनकी कप्तानी का भरपूर आनंद नहीं लिया है, लेकिन इस बार, वह बहुत अच्छे रहे हैं। शायद इसका कारण यह है कि उन्हें लगता है कि ये आईपीएल में कप्तान के रूप में उनका आखिरी मौका है। इसका अधिक आनंद लें और उनके पास इस बार हर्षल पटेल जैसे गेंदबाज हैं।

वहीं गौतम गंभीर ने धोनी के बारे में प्रतिक्रिया देत हुए कहा कि शीर्ष चार में सर्वश्रेष्ठ कप्तान का बताते हुए कहा कि वो दबाव को सबसे अच्छा संभाल सकते हैं। गंभीर ने इस दौरान कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को भी एक फायदा है, क्योंकि उन्हें स्टीव स्मिथ और रविचंद्रन अश्विन के रूप में प्लेइंग इलेवन में काफी अनुभव है। हालांकि पंत के कप्तानी पर ज्यादा टिप्पणी नहीं की।