Placeholder canvas

Gold Price Today: उम्मीद से भी ज्यादा सस्ता हुआ सोना, जानिए क्या है ताजा भाव!

पिछले कुछ दिनों के मुकाबले में आज सोने की कीमतों में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। बता दें कि सोमवार के दिन सोने की कीमत का बाजार गिरते हुए 50 हजार के भी नीचे जाकर 49, 480 रुपए प्रति तोला (यानी 10 ग्राम सोना) के लेवल पर जा कर बंद हो गया है।
वहीं आज सुबह सोने के दाम में होने वाली ये गिरावट और भी ज्यादा बढ़ गई, जिसके बाद सोने के दाम में 218 रूपए कीमत गिरी। ऐसे में अब सोना 49, 462 रुपए प्रति तोला के लेवल पर ओपन हुआ था।

वैसे शुरूआती कारोबार करने वाले के लिए सोने की कीमत 49, 030 प्रति 10 ग्राम मिनिमम लेवल भी टच कर लिया है। लेकिन अभी तक सोना अपनी मार्केट ओपनिंग प्राइस के लेवल नहीं तोड़ पाया।

Background 14

एक तरफ से देखा जाए तो आज के दिन सोने की कीमत में कुल 400 रुपए से ज्यादा की कमी आई है, इसके साथ मार्केट ओपनिंग प्राइज कुछ मिनटों में सामने आ गई, जिसके बाद भी सोने की कीमत में होंने वाली गिरावट अभी उसके बाद भी जारी है। मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 45 रुपये की तेजी के साथ 50,257 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

जानकारी के अनुसार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने में डिलिवरी वाले सोने वायदा का दाम 45 यानी 0.09 % की स्पीड के साथ 50, 275 रुपए प्रति 10 ग्राम सोना हो गया है। जिसे 5, 544 लॉट के लिए बिजनेस किया गया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कारोबारियों की तरफ से फ्रेश डील्स की लिवाली की वजह से सोने के दामों में काफी बढ़ोतरी हुई थी। इंटरनेशनल मार्केट में इस वक्त न्यूयार्क में सोना 0.03 % की तेजी के साथ 1, 878.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है।