Placeholder canvas

IPL 2022 के 21वें मैच के बाद ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस हुई और भी ज्यादा रोमांचक; जानिए कौन चल रहा आगे

निकोलस पूरन की 18 गेंदों पर 34 रनों की कैमियो ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को आईपीएल 2022 की दूसरी जीत हासिल करने में मदद की। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के 21वें मैच के बाद Gujarat Titans को उनकी पहली हार दी और 8 विकेट से मैच अपने नाम किया।

कप्तान हार्दिक पांड्या ने खेली अर्धशतकीय पारी

इससे पहले दिन में, Gujarat Titans ने हार्दिक पांड्या की 42 गेंदों में 50 रन की पारी के दम पर 162/7 रन बनाए। पांड्या को अंत में अभिनव मनोहर ने समर्थन दिया जिन्होंने 21 गेंदों पर 35 रन बनाए जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल थे।

नटराजन और भुवनेश्वर के हाथ दो दो सफलता

Sunrisers Hyderabad की तरफ से टी नटराजन ने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 34 रन दे कर दो विकेट लिए। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने भी 37 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मार्को जानसन और उमरान मालिक के हाथ 1-1 विकेट आया।

कप्तान केन विलियमसन ने खेली अर्धशतकीय पारी, अंत में निकोलस पूरन ने दिलाई जीत

Sunrisers Hyderabad ने अपनी पारी को संभाल कर शुरू किया। जिसके बदौलत उनकी रन गति तो कम थी मगर पावरप्ले में उन्होंने कोई विकेट नहीं गवाएं। उनका ये दांव उनके काम आया क्योंकि उनके कैप्टन केन विलियमसन ने एक अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत के नजदीक ला दिया। वहीं अंत ने निकोलस पूरन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने हैदराबाद की टीम को उनकी लगातार दूसरी जीत दिला दी।

Orange Cap : टेबल में शीर्ष पांच में नहीं हुआ कोई भी बदलाव

शुभमन गिल केवल 7 रन ही बना सके लेकिन उन्होंने अभी भी Orange Cap सूची में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है। अभी भी राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर इस सूची में सब ऊपर स्थित है।

Purple Cap : टी नटराजन दो विकेट की बदौलत पहुंचे नंबर पांच पार

तालिका में सबसे ऊपर युजवेंद्र चहल हैं, उसके बाद उमेश यादव और कुलदीप यादव हैं। टी नटराजन ने जीटी के खिलाफ 2 विकेट लिए जिसकी बदौलत वह पांचवे स्थान पर आ गए है।

ये भी पढ़ें- ICC की ऑल-टाइम ODI रैंकिंग में सचिन तेंदुलकर से आगे निकले बाबर आजम, जानिए विराट कोहली की पोजीशन