Placeholder canvas

IPL: गुजरात टाइटन्स बनी प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम, लखनऊ सुपर जाएंट्स को 62 रन से दी मात

LSG vs GT: IPL 2022 का 57वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया। हो चुके इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को 62 रन से हरा दिया।

जीत के हीरो रहे राशिद खान ने 4 विकेट हासिल किए। राशिद खान के फिरकी गेंदबाज के सामने लखनऊ टीम के बल्लेबाज बेदम नजर आए। इस बड़ी जीत के साथ गुजरात की टीम आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। अपने पहले ही सीजन में गुजरात टाइटन्स ने कमाल किया और इतिहास रच दिया।

गुजरात टाइटंस (GT) ने बनाए 144 रन

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आयी गुजरात टाइटंस (GT) की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर के मैच में 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना सकी।
2 43गुजरात टाइटंस (GT) की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिया। वो शुभमन गिल रहे, जिन्होंने 49 गेंद पर 63 रन की पारी खेली। इसके अलावा गुजरात टाइटंस (GT) की तरफ से ऋद्धिमान साहा 11 गेदं पर 5 रन, मैथ्य वेड 7 गेंद पर 10 रन, हार्दिक पांड्या 13 गेंद पर 11 रन बना सके।

वहीं डेविड मिलर 24 गेंद पर 26 रन और राहुल तेवतिया ने 16 गेंद पर 22 रन की पारी खेली।

62 रन से मिली गुजरात टाइटंस (GT) को जीत

kl rahul

मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) की टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) की तरफ से दीपक हुड्डा ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। इसके अलावा डि काॅक 11 रन, केएल राहुल 8 रन, करन शर्मा 4 रन, कृणाल पांड्या 5 रन की पारी खेली।

गुजरात के खिलाफ आज के मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका और पूरी टीम 13.5 ओवर की बल्लेबाजी करके महज 82 रन पर सिमट गई।

राशिद खान ने की कमाल की गेंदबाज

rashid bowl

गुजरात टाइटंस की तरफ से राशिद खान ने 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने 1 विकेट हासिल किए। वहीं सई किशोर 2 विकेट और यश दयाल को भी 2 विकेट मिले।

ये रही गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी।

ये रही लखनऊ सुपरजायंट्स की प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, करण शर्मा, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान, मोहसिन खान।

ये भी पढ़ें- GT vs MI : जीत के हीरो रहे डेनियल सैम्स ने बताया, आखिरी ओवर में किस प्लान के साथ की थी गेंदबाजी