Placeholder canvas

IPL 2023: क्विंटन डिकॉक की तूफानी पारी बेकार, साहा- गिल ने बल्ले से मचाया तूफान, लखनऊ की शर्मनाक हार

आईपीएल के 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला गया। हो चुके इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात की टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 56 रनों से लखनऊ टीम को मात दे दी। आज, 7 मई को यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया।

इस मैच में लखनऊ टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इसके बाद गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए दो विकेट के नुकसान पर 227 रन बना लिए। इसके जवाब में लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में सात विकेट के नुकसान पर 171 रन बना पायी और इस तरह 56 रनों के बड़े अतंर से लखनऊ टीम को हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- PBKS vs LSG: कायल मेयर्स ने खेली विस्फोटक पारी, मार्कस स्टोइनिस ने खड़े- खड़े उड़ाए 5 छक्के, केएल राहुल की टीम जीती

क्विंटन डिकॉक की तूफानी पारी बेकार

इस मैच में लखनऊ की तरफ से क्विंटन डिकॉक ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 70 रन बनाए। खास बात यह रही कि बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत काफी धमाकेदार रही। काइल मेयर्स और इस सीजन अपना पहला मुकाबला खेल रहे क्विंटन डिकॉक ने पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की।

इस दौरान मेयर्स ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 48 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल थे, हालांकि जैसे ही मेयर्स आउट हुए उसके बाद लखनऊ की पारी ट्रैक से उतर गई और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए।

लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से क्विंटन डिकॉक ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 70 रनों की पारी खेली थी, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल थे।

वहीं इसके पहले गुजरात टाइटंस की तरफ से ऋद्धिमान साहा ने 43 गेंद पर 81 रन, शुभमन गिल 51 गेंद पर 94 रन और हार्दिक पांड्या ने 25 रन की पारी खेली। वहीं डेविड मिलर ने भी 12 गेंद पर 21 रन की पारी खेली।

ये भी पढ़ें- SRH vs KKR: पूरी टीम हुई फेल, फिर अकेले लड़ा कप्तान, बल्ले से मचाई तबाही, फिर भी नहीं दिला सका टीम को जीत