Placeholder canvas

IND vs SL: हारी हुई बाजी जीतने के लिए तीसरे टी20 में इस धाकड़ खिलाड़ी की होगी एंट्री, हार्दिक पांड्या देंगे मौका!

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की T20 सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है। यानी अब इस सीरीज का आखिरी मुकाबला जो कि 7 जनवरी को राजकोट में होना है, वह बेहद ही अहम होने वाला है, जिसके लिए भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या अपने प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं।

वहीं एक ऐसा खिलाड़ी है जो अभी तक हार्दिक पंड्या की कप्तानी में श्रीलंका सीरीज में बेंच पर बैठक दिखाई दिया जिसे हार्दिक पांड्या अब तीसरे मुकाबले में शामिल कर सकते हैं।।

इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं हार्दिक

बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या अभी तक एक भी सीरीज नहीं हारे हैं वहीं श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज को भी हार्दिक पांड्या जितना चाहेंगे। इस सीरीज में भारतीय टीम के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर भी स्क्वाड में शामिल है परंतु उन्हें अभी तक एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया है।

ये भी पढ़ें- 2 करोड़ के खिलाड़ी को IPL ने ठुकराया, अब 220 के स्ट्राइक से रन ठोक राशिद खान की टीम को दिलाई शानदार जीत

ऐसे में हार्दिक पांड्या आखिरी मुकाबले में वॉशिंगटन सुंदर को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। बता दें कि वॉशिंगटन सुंदर किफायती गेंदबाजी करने के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपना योगदान दे सकते हैं जो कि हार्दिक पांड्या के तीसरे मुकाबले में बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं।

भारत के लिए खेल चुके हैं तीनों फॉर्मेट

बता दे की वाशिंगटन सुंदर भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेल चुके हैं इस दौरान उन्होंने चार टेस्ट मैच खेलते हुए 6 विकेट लिए तथा 265 रन भी बनाए इसके अलावा उन्होंने 12 वनडे मुकाबले भी खेले हैं,

जिसमें उन्होंने 212 रन बनाते हुए 14 विकेट अपने नाम किए वही टी-20 मुकाबलों की बात की जाए तो निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए वाशिंगटन सुंदर ने 32 मैचों में 47 रन बनाए हैं तो वहीं गेंदबाजी करते हुए 26 विकेट अपने नाम किए हैं।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, शिवम मावी, मुकेश कुमार, उमरान मलिक।

यह भी पढ़ें : IND vs SL: शर्मनाक हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या का फूटा गुस्सा, सीधे तौर पर इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार