Placeholder canvas

“ये विकेट टी20 के लिए नहीं बने हैं..”, जीत के बावजूद खुश नहीं हार्दिक पांड्या, कह दी ये बड़ी बात

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 6 विकेट से धूल चटाई है। ऐसे में अब दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं।

सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम करेगी। लखनऊ स्थित अटल बिहारी बाजपेई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जीत हासिल करने के बाद भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान दिया है।

आखिरी तक था कप्तान हार्दिक पांड्या को जीत का विश्वास

लखनऊ स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम इकाना में जीत दर्ज करने के बाद भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,“मुझे हमेशा विश्वास था कि हम खेल को खत्म करने में सक्षम होंगे, लेकिन इसमें काफी देर हो गई। ये सभी खेल पलों के साथ महत्वपूर्ण हैं। आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह दबाव लेने के बजाय स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में था।

ठीक यही हमने किया। हमने अपने बेसिक्स का पालन किया। सच कहूं तो यह एक विकेट का झटका था। अब तक हमने जितने भी मैच खेले हैं। मुझे मुश्किल विकेटों से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं, लेकिन ये दोनों विकेट टी20 के लिए नहीं बने हैं।”

ये भी पढ़ें :IND vs NZ : यजुवेंद्र चहल ने हासिल किया बड़ा कीर्तिमान, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

विकेट के बारे में हार्दिक पांड्या ने कहीं यह बात

लो स्कोरिंग मुकाबला होने के बाद हार्दिक पांड्या ने अपनी बातचीत में आगे कहा,” कहीं न कहीं क्यूरेटर या जिस मैदान में हम खेलने जा रहे हैं, उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे पिचों को पहले तैयार कर लें। उसके अलावा, खुश। यहां तक ​​कि 120 भी विजयी कुल होता।

गेंदबाज़ वे अपनी योजना पर अड़े रहे और यह सुनिश्चित किया कि वे स्ट्राइक रोटेट न करें। हम स्पिनरों को घुमाते रहे। ओस ने इसमें ज्यादा भूमिका नहीं निभाई। वे हमसे ज्यादा गेंद को स्पिन कराने में सक्षम थे। यह अच्छी तरह से चल रहा था। यह एक विकेट का झटका था।”

ऐसा रहा है मुकाबले में हार्दिक का प्रदर्शन

लखनऊ में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजी में कमाल किया है। उन्होंने अपने 4 ओवर की गेंदबाजी स्पेल में कुल 25 रन खर्च करके एक विकेट हासिल किया।

इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में 19 गेंदों पर 1 चौके की मदद से नाबाद 15 रनों का योगदान। उन्होंने माइकल ब्रेसवेल को अर्शदीप सिंह के हाथों कैच आउट करवाया। माइकल ब्रेसवेल हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटने से पहले 22 गेंदों पर 14 रन बना चुके थे।

गौरतलब है कि पहला मुकाबला 21 रनों से गंवाने वाली टीम इंडिया ने आज लखनऊ में मेहमान टीम पर 6 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है। ऐसे में तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर पहुंच गई है।

सीरीज जीत का फैसला तीसरे एवं अंतिम मुकाबले से होगा। भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या आखिरी टी-20 मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ ही सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।

ये भी पढ़ें : IND vs NZ: हार्दिक पांड्या के इस मास्टरस्ट्रोक से भारत को दूसरे टी20 में मिली शानदार जीत, न्यूजीलैंड को 6 विकेट से दी मात