Placeholder canvas

अगर एशिया कप से बाहर होते हैं हार्दिक, तो इस खिलाड़ी को भेजा का सकता हैं युएई

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान एक गंभीर चोट आ गई. दरअसल, उन्हें गेंदबाजी करते वक्त अपनी पीठ में एक झटका महसूस हुआ और वह मैदान पर गिर पड़े थे.

उनकी चोट इतनी गंभीर थी, कि उनसे उठा भी नहीं जा रहा था और उन्हें स्ट्रेचर में जाया गया था. हार्दिक पांड्या की यह चोट काफी गंभीर लग रही हैं, इसलिए वह इस पूरे एशिया कप से बाहर हो सकते हैं.

अगर हार्दिक पांड्या एशिया कप 2018 से बाहर होते हैं, तो यह टीम के लिए एक बहुत बड़ा झटका होगा. अगर हार्दिक पांड्या एशिया कप से बाहर होते हैं, तो उनके स्थान पर विजय शंकर को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता हैं.

विजय शंकर एक प्रतिभावान ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. वह पहले भी भारतीय टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं. जब चयनकर्ताओं ने हार्दिक को निदहास ट्राई सीरीज में आराम दिया था, तो विजय शंकर को ही टीम में मौका मिला था. अब एक बार फिर हार्दिक के स्थान पर विजय शंकर को टीम में मौका मिल सकता हैं.