Placeholder canvas

PAK vs ENG: पाकिस्तान में हैरी ब्रूक ने बल्ले से मचाया कहर, लगातार तीन शतक ठोक तोड़ा 38 साल पुराना महारिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हैरी ब्रुक ने पहली पारी के दौरान एक शतक जड़ा है। बता दें कि इस सीरीज में इंग्लैंड के हैरी बुक 3 टेस्ट मैच में शतक लगाने में कामयाब रहे।

इस दौरान हैरी ब्रुक ने एक इतिहास भी रच दिया है। पाकिस्तान में खेले गए इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के इतिहास में इंग्लैंड के हैरी ब्रुक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

बता दें कि इस सीरीज में हैरी ब्रुक ने अभी तक 5 पारी में 453 रन बना लिए हैं। ऐसा करते हुए ब्रुक ने डेविड ग्रोवर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।

जानकारी के लिए बता दें कि डेविड ग्रोवर ने साल 1983- 84 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान 450 रन बनाए थे। ऐसे में अब करीब 38 साल बाद इस रिकाॅर्ड को हैरी बुक ने उनसे ज्यादा रन बनाकर तोड़ दियाहै। वही साल 1972- 73 में डेनिस एमिस  ने टेस्ट सीरीज के दौरान छह पारियों में 406 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें- ईशान किशन की तरह ये 2 धाकड़ बल्लेबाज रणजी ट्राॅफी में मचा रहे तहलका, अब ठोका टीम इंडिया में एंट्री का दरवाजा

हैरी ब्रूक ने लगाए लगातार तीन शतक

इसके अलावा यूएई में हुई पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एलिस्टेयर कुक ने साल 2015 में 405 रन बनाए थे। हेरी ब्रुक ने मुल्तान, रावलपिंडी और कराची टेस्ट मैच में शतक लगाकर तीन टेस्ट मैच में लगातार शतक लगाए हैं। जानकारी के लिए बता दे की ब्रुक के करियर का यह चौथा टेस्ट मैच है और ब्रुक ने 6 पारियों के दौरान ही 3 शतक लगाने का कमाल कर दिखाया है।

गौरतलब है कि कराची टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। वही पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 304 रन बनाए। जिसके बाद पहली पारी के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट बिना रन बनाए आउट हो गए। इस दौरान जो रूट अपने टेस्ट करियर में तीसरी बार गोल्डन डक का शिकार बने।

पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट और टी-20 सीरीज मिलाकर हेरी ब्रुक ने अभी तक 700 रन अपने नाम कर लिए हैं जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में हैरी ब्रुक में 238 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें : PAK vs ENG : पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का हुआ ऐलान, देखें लिस्ट