Placeholder canvas

UAE में हुई भारी बारिश, NCM ने अलर्ट जारी कर कहा- आंधी-तूफान के साथ बिगड़ सकता है मौसम का हाल

New Delhi: जहां एक ओर UAE कोरोना वायरस की वजह से परेशान हैं, वहीं इसी बीच आज UAE  में बहुत जोर की बारिश हुई। हालांकि इसकी शुरुआत हल्की बारिश के साथ हुई जिसने शहर के लोगों को एक अच्छी फिलिंग दी। लेकिन इसी बीच नेशनल सेंटर ऑफ मेटेओरोलॉजी यानी NCM ने यूएई के लोगों के लिए अलर्टनेस जारी की है।

NCM के कहे अनुसार, UAE के कुछ शहरों में आज भारी आंधी – तूफान के साथ बम्पर बारिश आ सकती है। NCM की माने तो अबू धाबी के अल दफरा इलाके में अल रुवैस, दलमा और घुवाफात में रहने वाले लोगों को आज शाम तक तेज बारिश देखने को मिल सकती है। इन इलाकों के अलावा भी UAE के कुछ शहरों के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं।

यूएई के नेशनल सेंटर ऑफ मेटेओरोलॉजी NCM की मानें, तो देश के कुछ एरिया में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश और संकरी बादल छाने की संभावना है। कहा जा रहा हैं कि रात ढलने के साथ अबू धाबी में बादल बढ़ने के आसार हैं। जिसके चलते संयुक्त अरब अमीरात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस हो सकने की उम्मीद है। आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ दुबई फिलहाल 25 डिग्री सेल्सियस पर है। फिलहाल कुछ इलाकों में धूल भरी हवाएं चल रही है जिससे इलाकों धुंधलापन ज्यादा हो रहा है।

अरब की खाड़ी में भी मौसम में बदलाव की उम्मीद है और ओमान सागर में मोडरेट एक्टिविटी के कारण उमस बढ़ने की होने की आशंका है। इसके साथ ही बताया जा रहा हैं कि UAE में आज बहुत ही तेज धूल भरी हवाएं चल रही है। अनुमान लगाया जा रहा हैं कि ये हवाएं 25 – 40 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है, और कई बार हवाओं कि ये रफ्तार 60 किलो मीटर प्रति घंटा तक पहुंच जाती है।