Placeholder canvas

T20 वर्ल्ड कप 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 4 धाकड़ बल्लेबाजों की लिस्ट

ICC T20 विश्व कप का कारवां आखिरकार समाप्त हो गया, और ऑस्ट्रेलिया ने प्रतिष्ठित खिताब जीता। यह टीम का पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब है।

अब, T20 World Cup के 2021 संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।

पाकिस्तान का रहा दबदबा

images 2021 11 15T090219.038

पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने लगातार आधार पर रन बनाने वाले चार्ट पर अपना दबदबा बनाया। बाबर ने 60.60 की औसत से 303 रन बनाए, जबकि रिजवान ने 70.25 की औसत से 281 रन बनाए। जोस बटलर ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने शतक लगाया।

हालांकि, टूर्नामेंट में डेविड वार्नर ने अपनी फॉर्म वापिस पाई साथ ही उन्होंने कल, फाइनल की पूर्व संध्या पर एक और अर्धशतक के लगाया। वह 48.16 के औसत के साथ 289 रन बनाकर दूसरे स्थान पर रहे।

बाबर आज़म

images 2021 11 15T090105.033

चार्ट के शीर्ष पर पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म रहे। जो पूरे टूर्नामेंट में लय में नज़र आये। 300 से ऊपर रन बनाने वाले वह एकमात्र बल्लेबाज रहें। 6 मैचों में 126 कई स्ट्राइक रेट के साथ बाबर ने 303 रन बनाए। इस दौरान 4 बार उन्होंने 50 का आंकड़ा छुआ।

डेविड वार्नर

images 2021 11 15T090130.625

दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर रहे। वार्नर ने सेमीफाइनल और फाइनल में टीम के लिए अच्छे रन बनाए औऱ ऑस्ट्रेलिया को कप जीताने में अहम योगदान दिया। 7 गेम में 146 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 289 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने 3 बार 50 का आंकड़ा छुआ।

मोहम्मद रिज़वान

images 2021 11 15T090117.514

चार्ट में तीसरे नम्बर पर बाबर के जोड़ीदार मोहम्मद रिज़वान रहे। 127 के स्ट्राइक रेट से 6 मैच में रिज़वान ने 281 रन बनाए। वार्नर की तरह उन्होंने भी 3 बार 50 का आंकड़ा छुआ।बाबर और रिजवान की सलामी जोड़ी पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाजों पर हावी रही।

जोस बटलर

images 2021 11 15T090207.034

टूर्नामेंट में एक मात्र शतक लगाने वाले इंग्लैंड के जोस बटलर चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने 150 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 6 मैचों में कुल 269 रन बनाए। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 101 नाबाद रहा। उन्होंने टूर्नामेंट में एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेली।