Placeholder canvas

सहवाग के भांजे ने 8वें नंबर पर बरपाया कहर, 30 साल के गेंदबाज ने चटकाए 6 विकेट, दिल्ली कैपिटल्स के धुरंधर ने ठोकी सेंचुरी

एलिट ग्रुप A में हिमाचल प्रदेश और नागालैंड के बीच हुए रणजी मुकाबले ड्रॉ में एंड हुआ। इस ग्रुप में हिमाचल प्रदेश अभी तीसरे नंबर पर है। जबकि नागालैंड आखिरी स्थान आठवें स्थान में हैं। अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में नागालैंड ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

दिल्ली कैपिटल्स के अंकित ने मचाया धमाल, सहवाग के भांजे ने भी खेली दमदार पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमाचल प्रदेश की टीम के लिए दिल्ली कैपिटल्स के जाबांज अंकित कालसी ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 160 रन बनाए। जिसमें 19 चौके शामिल थे।

8वें नंबर पर वीरेंद्र सहवाग के भांजे मयंक डागर ने शानदार 58 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम का स्कोर पहली पारी में 346 पहुंचा दिया। नागालैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट इमलीवती लेमतुर ने लिए। उन्होंने पांच विकेट हॉल अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिली शानदार जीत के बाद वनडे रैंकिंग में भारी उलटफेर, न्यूजीलैंड को हुआ नुकसान, जानिए शीर्ष पर कौन काबिज

30 वर्षीय विनय किशोर ने पहली पारी में लिए 6 विकेट

बल्लेबाजी करने आई नागालैंड की तरफ से कैप्टन रोंगनसेन ने 96 रन की अहम पारी खेली टीम को मुश्किल से निकाला। जिसके चलते टीम ने पहली पारी में 233 रन बनाए।

हिमाचल की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट 30 वर्षीय विनय किशोर गलेटिया ने लिए। उन्होंने इस पारी में कुल 6 विकेट लिए। उनके अलावा कप्तान ऋषि धवन ने दो विकेट लिए।

मैच रहा ड्रॉ, मैच खत्म होने पर नागालैंड का स्कोर 31/4

दूसरी पारी में हिमाचल के लिए प्रशांत चोपड़ा ने शतकीय पारी खेली उन्होंने पहली विकेट के लिए राघव धवन के साथ मिल 142 रन जोड़े। हिमाचल ने पहली पारी 263/3 में डिक्लर की। नागालैंड को जीत के लिए 396 रन की जरूर थी।

पर खेल खत्म होने के वजह से मैच ड्रॉ हुए। तब तक नागालैंड की टीम ने 31/4 रन बना लिए थे। मयंक डगर ने दूसरी पारी में एक विकेट भी लिया। अंकित कालसी को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच मिला।

ये भी पढ़ें- अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरी टीम इंडिया तो वर्ल्ड कप 2023 जीतने की बनेगी सबसे प्रबल दावेदार