Placeholder canvas

लॉकडाउन की वजह से पैपराजी हुए बेरोजगार, रोहित और ऋतिक ने बढ़ाया मदद का हाथ

इस समय कोरोना वायरस सभी देशों के लिए मुसीबत बन गया है। वहीं इस कोरोना वायरस का असर दिहाड़ी पर काम वाले मजदूरों पर भी पड़ा है। कोरोना की वजह से पैपराजी के बहुत से लोग हैं जिनकी नौकरी चली गई है वहीं इस बीच इन लोगों की मदद के लिए बॉलीवुड से एक बड़ा सपोर्ट मिला है।

दरअसल, खबर आई है कि डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने बेरोजगार हो चुके पैपराजी के लोगों के परिवारों को सपोर्ट करने का फैसला किया है। वहीं इसके साथ एक्टर ऋतिक रोशन ने भी फोटोग्राफरों की आर्थिक मदद करने फैसला किया है।

सेलब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और ऋतिक रोशन को शुक्रिया कहा है। उन्होंने लिखा, ‘मेरे पास बहुत बड़ी टीम है, जो दिन-रात सेलेब्रिटीज की फोटो खींचती हैं। लेकिन इस क्राइसिस की वजह से मेरी इनकम का इकलौता जरिया खत्म हो गया है और मेरे लिए अपने परिवार सहित 15 और परिवारों को चलाना मुश्किल हो गया है। इन परिवारों को मैं अपनी फोटोज और ऐड इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए चलाता था।

1 138

इसके आगे विरल ने बताया कि ऐसे समय में ऋतिक रोशन पैपराजी के परिवारों की मदद को खुद सामने आए हैं। उन्होंने लिखा, ‘मैं ऋतिक का आभारी हूं कि वो क्राइसिस के समय में हमारी मदद कर रहे हैं। बहुत से एक्टर्स ने सामने आकर फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की मदद की है। लेकिन क्योंकि हम किसी फिल्म एसोसिएशन या ट्रेड यूनियन से नहीं आते हैं तो हमें एक्टर्स द्वारा पहुंचाई जाने वाली मदद नहीं मिल सकती।’

आपको बता दें, भारत में कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 12 हज़ार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं ये वायरस ज्यादा लोगों में ना फैले इसलिए देश को दोबारा से 19 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है। जिसकी वजह से सभी सेक्टर का काम रुक गया है।