Placeholder canvas

ICC ODI Ranking: वेस्टइंडीज को हरा भारत से आगे निकला पाकिस्तान, जानिए अब किस पायदान पर है टीम इंडिया

पाकिस्तान (Pakistan) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच खेली गई 3 ओडीआई मुकाबलों की सीरीज में शानदार सफलता हासिल करने के बाद पाकिस्तान की टीम ने बीते सोमवार को आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा ओडीआई रैंकिंग में भारत को पीछे छोड़ दिया है।

तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के बाद पाकिस्तान की टीम 106 अंकों के साथ भारत से 1 अंक आगे निकल गया है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम 125 रेटिंग अंक लेकर टॉप पर काबिज है। जबकि नंबर दो पर इंग्लैंड 124 अंकों के साथ और ऑस्ट्रेलिया नंबर 3 पर 107 अंकों के साथ बनी हुई है।

भारत के पास होगा पाकिस्तान से आगे निकलने का मौका

india feeldingsआपको बताते चलें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की शुरुआत से पहले पाकिस्तान की टीम 106 रेटिंग अंक के साथ वनडे रैंकिंग में पांचवे स्थान पर था।

दूसरी तरफ टीम इंडिया के पास थी ओडीआई रैंकिंग में ऊपर जाने का मौका होगा क्योंकि भारतीय टीम इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन – तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम अपनी अगली वनडे श्रंखला अगस्त के महीने में खेलेगा।

पाक टीम ने बाबर आजम की अगुवाई में पिछले कुछ सालों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस दौरान पाकिस्तान की टीम ने सभी डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका और जिंबाब्वे के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीती थी।

इसी सीरीज के दौरान बाबर आजम ने हासिल की है खास उपलब्धि

BABAR NEW

आपको बता दें कि साल 1998 के बाद पहली बार यह मौका है जब पाकिस्तान का दौरा करने आए थे तो उन्होंने कंगारू टीम को उसी अंतर से मात दी थी जिस अंतर से वेस्टइंडीज को पाकिस्तान ने हराया है।

बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही है। इसके साथ ही बाबर आजम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में शतक लगाने के साथ वनडे क्रिकेट में लगातार तीन सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। इसके पहले उन्होंने साल 2016 में भी यह कारनामा किया था।