ICC टेस्ट रैंकिंग में बाबर आजम का फायदा, जसप्रीत बुमराह को हुआ नुकसान, जानिए कोहली-रोहित का हाल

ICC Test Ranking: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बीते बुधवार को टेस्ट रैंकिंग जारी की है। बुधवार को जारी हुई इस रैंकिंग में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को फायदा हुआ है। जबकि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) को नुकसान उठाना पड़ा है।

बात करें अगर बल्लेबाजों की रैंकिंग में तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 8वें पायदान पर और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दसवें पायदान पर हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट दो स्थान के फायदे के साथ नंबर दो पर पहुंच गए हैं जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एक पायदान ऊपर चढ़कर नंबर चार पर पहुंच गए हैं।

जो रूट ने कीवी कप्तान को पीछे छोड़ा

आईसीसी में जो रैंकिंग जारी की है उसमें न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को दो स्थान का नुकसान हुआ है। केन विलियमसन दो स्थान के नुकसान के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं।

joe root

जबकि आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन शीर्ष पर हैं। उनके कुल 892 अंक हैं। जबकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट 882 अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ एक पायदान लुढ़ककर नंबर तीन पर आ गए हैं। जो रूट ने उन्हें पीछे छोड़ा है।

जानिए गेंदबाजों की रैंकिंग

bumrah sadआईसीसी द्वारा जारी गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग पर गौर करें तो टॉप टेन में दो भारतीय गेंदबाज शामिल हैं।

टॉप टेन में टीम इंडिया के आर अश्विन 850 अंक लेकर नंबर दो पर हैं। जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक स्थान लुढ़ककर चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन दो पायदान ऊपर चढ़े हैं। अब वह नंबर तीन पर पहुंच गए हैं।

pat cumins..3गेंदबाजों की रैंकिंग में आस्ट्रेलिया के कप्तान पैटकमिंस शीर्ष पर हैं। पैट कमिंस के कुल 901 अंक हैं। जबकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शहीन अफ़रीदी भी टॉप टेन में बरकरार हैं। हालांकि उन्हें एक पायदान का नुकसान हुआ है और अब वह पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs SA : साउथ अफ्रीका ने जीता टाॅस, टीम इंडिया करेगी पहले बल्लेबाजी, जानें दोनों टीम की प्लेइंग-11