Placeholder canvas

ICC ने जारी की टेस्ट रैंकिंग, टाॅप पर ऑस्ट्रेलिया; भारत से इतने कदम निचले पायदान पर है पाकिस्तान

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार यानी कि 17 जनवरी को टेस्ट टीमों की ताजा रैंकिंग सार्वजनिक की है। आईसीसी द्वारा जारी की गई रैंकिंग में टीम इंडिया एक बार फिर फायदे में रही है।

टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर है। कंगारू टीम टॉप पोजीशन पर है। आगामी महीने में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चार टेस्ट मुकाबलों के लिए मैदान पर होंगी। फरवरी से शुरू होने वाली सीरीज मार्च तक खेली जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर

आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में कंगारू टीम आस्ट्रेलिया पहले पायदान पर है। ऑस्ट्रेलिया के कुल 126 अंक हैं। 115 अंकों के साथ भारतीय टीम दूसरे पायदान पर है। पहले और दूसरे पायदान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच फरवरी महीने से चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज की शुरुआत होनी है। यह सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।

ये भी पढ़ें :ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

इस वजह से आस्ट्रेलिया की टीम है फायदे में

आपको बताते चलें कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने बीते कुछ दिनों पहले ही वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका को घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में हराया है। कंगारुओं ने सबसे पहले वेस्टइंडीज की टीम को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया है। इसके बाद उसने दक्षिण अफ्रीका को तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी है।

जानिए किस पायदान पर है भारत का चिर प्रतिद्वंदी?

भारतीय क्रिकेट टीम की चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान क्रिकेट टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर है। आईसीसी द्वारा जारी की गई नई टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड तीसरी पोजीशन पर है, चौथे पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है। न्यूजीलैंड की टीम पांचवें स्थान पर है जबकि पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के हाथों घरेलू टेस्ट सीरीज 0-3 से शिकस्त खाने बाद छठे पर है।

जबकि आईसीसी की रैंकिंग में श्रीलंका की टीम 88 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। आठवें पर वेस्टइंडीज की टीम है, जिसके कुल 79 अंक हैं। नवे नंबर पर बांग्लादेश की टीम 46 अंकों के साथ है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जिंबाब्वे की टीम 25 अंक लेकर 10 वे पायदान पर है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज का पूरा कार्यक्रम

ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर 9 फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक नागपुर में पहला टेस्ट मुकाबला खेलेगी, सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में खेला जाएगा।

सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 मार्च से शुरू होकर 5 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा। सबसे आखिर में चौथा टेस्ट मुकाबला 9 मार्च से लेकर 13 मार्च तक अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : आईसीसी T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए ये 4 दिग्गज खिलाड़ी हुए नोमिनेट, लिस्ट में सूर्यकुमार यादव भी