Placeholder canvas

कोरोना वाय’रस से भारत में पहली मौ’त, कर्नाटक राज्य का है मा’मला

कोरोना वाय’रस की वजह से भारत में पहली मौ’त की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना वा’यरस से जा’न चली गई। इस बात की पुष्टि कर्नाटक सरकार के स्वा’स्थ्य मंत्री ने की है।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, 76 वर्षीय सिद्दीकी हाल ही में सऊ’दी अरब के जे’द्दाह से लौटे थे, हालांकि बाद में उनके परिजनों ने कोरोना वाय’रस का ल’क्षण पाए जाने के बाद हैदराबाद के एक अस्प’ताल में 10 मार्च को भ’र्ती कराया, लेकिन बाद में परिजनों ने बेहतर इ’लाज के लिए हैदराबाद से कलबुर्गी ला रहे थे, इसी दौरान उनकी रास्ते में मौ’त हो गई। फिलहाल स्वा’स्थ्य विभाग इस बात का पता लगा रही है कि उक्त शख्स कितने लोगों के संपर्क में आया था।

1 64

जानकारी के लिए आपको बता दें, भारत में अब तक कुल कोरोना वाय’रस के मामले 76 हो गए हैं। फिलहाल केंद्र सरकार इसकी रोक’थाम के लिए हरसंभव मदद कर रही है, लेकिन इसके मा’मला बढ़ना कहीं न कहीं लोगों के लिए चिं’ता का विषय बन चुका है।

वहीं स्वा’स्थ्य और विमा’नन मंत्रालय ने नोटि’फिकेशन जारी करते हुए जानकारी देते हुए कहा कि विदेश से आने वाले लोगों का वी’जा 15 अप्रैल तक के लिए स’स्पेंड कर दिया है, हालांकि यह प्रति’बंध सयुंक्त राष्ट्र संघ राजनायिकों, अधिकारियों और अंतर’राष्ट्रीय संग’ठनों के कर्मचारियों पर ला’गू नहीं रहेगी। स्वा’स्थ्य और विमा’नन मं’त्रालय ने यह प्रति’बंध 13 मार्च 2020 से ही लागू हो जाएगी।

इसके अलावा मोदी सरकार की तरफ से भारतीय नाग’रिकों को यह जानकारी दी है कि अगर जरूरी न हो तो विदेशी यात्रा’एं करने से ब’चे क्योंकि अगर वे विदेश यात्रा करके भारत लौ’टते है तो हो सके, उन्हें कम से कम 14 दिनों के लिए अलग रखा जा सकते हैं। माना जा रहा है कि सरकार की तरफ से लिए गए इस फैसले के बाद पर्यटन या साधारण आधिकारिक कामकाज के लिए भारत आना मु’श्किल हो जाएगा।