Placeholder canvas

आज होने वाले मुकाबले में मोहम्मद सिराज की जगह किसे मिलना चाहिए मौका, दिनेश कार्तिक ने बताया

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में शानदार 5 विकेट की जीत दर्ज की। इस मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के हाथों में आखिरी ओवर करने के दौरान चोट लग गई थी।

अब ऐसे में हो सकता है कि मोहम्मद सिराज रांची में होने वाले दूसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबले में खेलने के लिए फिट ना हुए हों। टीम इंडिया से बाहर चल रहें विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कप्तान रोहित शर्मा को एक अहम सलाह देते हुए कहा कि अगर मोहम्मद सिराज को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में मैदान पर नहीं उतरते हैं।

तो उनकी जगह पर आवेश खान और हर्शल पटेल में से किसी एक खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं। उन्होंने कहा इन दोनों में अगर बेहतर की बात की जाए तो रांची के धीमे विकेट पर हर्षल पटेल आवेश खान के मुकाबले में बेहतर साबित हो सकते हैं।

किसी एक को मौका दे सकते हैं कप्तान

awesh khan...1

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने क्रिक बज से बातचीत में कहा, “आवेश खान और हर्षल पटेल दोनों ने अब तक अपने करियर में शानदार गेंदबाजी की है। इसलिए आप आंख मूंदकर किसी भी एक को खिला सकते हैं। मैं निजी तौर पर महसूस करता हूं कि हर्षल पटेल बेहतर विकल्प हो सकते हैं।”

अजय जडेजा ने सुझाया इस खिलाड़ी का नाम

harshal patel ...2 1इसके दूसरी तरफ भारत के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा का मानना है कि सिराज की जगह पर हर्षल पटेल को मौका दिया जाना चाहिए। वह सिराज के बेहतर विकल्प हो सकते हैं।

अजय जडेजा ने सिराज की जगह हर्षल पटेल को टीम में शामिल करने के पीछे तर्क देते हुए बताया कि हर्षल पटेल जब सामने वाली टीम आक्रमक होने की कोशिश करती है , तो पटेल अपनी स्लो बाल का बेहतर उपयोग करते हैं। इसके अलावा हर्षल पटेल पावर प्ले के ओवरों के साथ डेथ ओवरों में भी अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- दिनेश कार्तिक ने चुनी टी-20 वर्ल्ड कप की बेस्ट XI, बाबर आजम को कप्तान, सिर्फ इस भारतीय को दी जगह