Placeholder canvas

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे T20 में ऐसे हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11, देखें संभावित लिस्ट

पहले टी20I मैच में इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद। भारत अब अपनी फुल टाइम टी 20I टीम के साथ उतरने को तैयार है। दूसरे टी20I में टीम में विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे बड़े खिलाड़ियों की वापसी हुई हैं। ऐसे में पहले टी20I और इस प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव होंगे।

ऐसी हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन 

1. रोहित शर्मा

Rohit Sharma

रोहित शर्मा ने टी20I में बतौर कप्तान लगातार 13 मैच जीत लिए है। पहले टी20I में भी उन्होंने छोटी लेकिन आकर्षक पारी खेली थी। रोहित ने 14 गेंदों में 24 रन बनाए। इस दौरान 5 चौके लगाए। रोहित इसी तरह से एक लंबी पारी खेलना चाहेंगे।

2. दीपक हुड्डा

deepak hooda

आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20I में ओपनिंग करने वाले दीपक को एक बार फिर बतौर ओपनर इस्तेमाल किया जा सकता है। पहले मैच में दीपक ने 17 गेंदों में आकर्षक 33 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो छक्के और तीन चौके आए है। दीपक के फॉर्म को देखते हुए और कुछ बड़े नाम के वापसी के चलते ईशान किशन का इस मैच में पता कट सकता है।

3. विराट कोहली

download 2

विराट कोहली के लिए ये मैच बहुत महत्वपूर्ण है। इंग्लैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन उनका भविष्य तय करेगा। विराट नंबर तीन पर अभी तक भारत की पहली पसंद है। विराट खुद को मिले इस आखिरी मौके का पूरा पूरा फायदा उठा अपने रनों के सूखे को खत्म करना चाहेंगे।

4. सूर्यकुमार यादव

images 13 1

सूर्यकुमार यादव पहले टी 20I में काफी अच्छे अंदाज से खेले। उन्होंने मात्र 19 गेंदों में 39 रन बना कर, दीपक हुड्डा के साथ अच्छी साझेदारी की। जिसकी बदौलत टीम ने बीच के ओवरों में तेज गति से रन जोड़े। उनका नंबर चार में होना तय है।

5. हार्दिक पांड्या

hardik guilty getty 1638886031300 1638886037424

हार्दिक पांड्या को पहले मैच में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच मिला था। हार्दिक ने न केवल बल्ले से कमाल किया बल्कि गेंद से भी वह लाजवाब रहें। उन्होंने अर्धशतक के साथ साथ 4 विकेट लिए। हार्दिक टीम के लिए एक बेहतरीन ऑल राउंडर साबित हो रहें है। उनका भी प्लेइंग इलेवन में होना तय है।

6. ऋषभ पंत

download 3

दूसरे टी20I में ऋषभ टीम स्क्वाड का हिस्सा है। ऐसे में दिनेश कार्तिक की टीम से छुट्टी हो सकती है। ऋषभ ने टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपनी विकेट कीपिंग में भी काफी सुधार किया है। ऐसे में ऋषभ का भी टीम में होना तय है।

7. रविंद्र जडेजा

images 14 2

रविन्द्र जडेजा की भी टीम में वापसी हुई है। ऐसे में अक्षर के बदले टीम अपने सबसे पसंदीदा ऑल राउंडर के साथ जाना चाहेगी। जडेजा ने हाल में हुए टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। जडेजा गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा फील्डर के तौर पर भी लाजवाब है।

8. भुवनेश्वर कुमार

images 19

भुवेनश्वर ने पहले ही ओवर में इंग्लैंड के कप्तान का विकेट लेकर अपने आप को एक बार फिर साबित किया था। भुवनेश्वर ने 4 से भी कम की औसत से रन देते हुए पहले मैच में एक महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया था। उनकी गेंद दोनों तरफ स्विंग कर रही है। साथ ही वह बल्लेबाजी भी कर लेते है ऐसे में उनका टीम में होना तय है।

9. जसप्रीत बुमराह

download 1 1

टीम अपने नंबर एक गेंदबाज के लिए हर्षल पटेल को टीम से बाहर कर सकती है। बुमराह हमेशा से ही टीम के लिए गेंदबाजी में सबसे पहली पसंद रहें है। ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन में होना तय है। बुमराह एक शानदार डेथ ओवर गेंदबाज है। उनकी यॉर्कर को खेलना काफी मुश्किल है।

10. अर्शदीप सिंह

images 15 1

अपने पहले ही अंतराष्ट्रीय मैच में अर्शदीप ने सबको प्रभावित किया। उन्होंने केवल 5.14 की औसत से रन दिए साथ ही 2 विकेट भी हासिल किए। ऐसे में टीम अर्शदीप को और मौके देना चाहेगी।

11. युजवेंद्र चहल

images 16 1

भारत के लिए हाल में सबसे बेहतरीन स्पिनर युजवेंद्र का भी प्लेइंग इलेवन में होना तय है। बीच के ओवर में चहल विपक्षी टीम को हमेशा मुश्किल में डाल देते है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने दो विकेट हासिल किए थे।