Placeholder canvas

IND vs AUS: कंगारूओं ने भारत को किया चारों खाने चित्त, वनडे इतिहास में टीम इंडिया को मिली सबसे बड़ी हार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला गया है। इस मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। दूसरे वनडे को ऑस्ट्रेलिया टीम 10 विकेट से जीत ली।

सबसे पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया टीम ने 117 रन समेट दिया फिर 11 ओवर में ही 234 गेंद रहते बिना कोई विकेट गंवाए मिले लक्ष्य को पूरा कर लिय। यह गेदों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी हार है।

117 रनों पर ढेर हुए भारतीय टीम

आज के मुकाबले में भारतीय टीम महज 117 रनों पर आलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा बतौर ओपनर 13 रन बनाकर आउट हुए। वहीं शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल सके। हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल कुछ अच्छे शाॅट्स खेले, लेकिन वो भी 9 रन बनाकर आउट हो गए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा। वो बिना खाता खोले आउट हुए। वहीं हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर आउट हुए।

ये भी पढ़ें-IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में बने कुल 15 एतिहासिक रिकाॅर्ड, विराट कोहली और आर अश्विन ने हासिल किया बड़ा कीर्तिमान

विराट कोहली ने बनाए सबसे ज्यादा 31 रन

टीम इंडिया की तरफ से ज्यादातर बल्लेबाज फ्लाॅप रहे। आलम यह रहा टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 31 रन विराट कोहली ने बनाए। इसके अलावा अक्षर पटेल ने 29 रन बनाए।

मिचेल स्टार्क ने झटके 5 विकेट

मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ घातक गेंदबाजी की और उनके खाते में अब तक पांच विकेट हो गए। जहां शुभमन गिल, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को मिचेल स्टार्क ने आउट किए तो उन्होंने केएल राहुल को भी पगबधा आउट किया। इसके अलावा मिचेल स्टार्क ने आखिरी विकेट मोहम्मद सिराज का लिया।

11 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने पूरा किया अपना लक्ष्य

इसके बाद मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम के ओपनर ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया और बिना विकेट गंवाए 11 ओवर में लक्ष्य को पूरा कर लिया। एक तरफ जहां ट्रविस हेड ने 51 रन बनाए तो वहीं दूसरी तरफ मिचेल मार्शन ने 66 रनों की पारी खेली और इस तरह टीम इंडिया को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: मिचेल स्टार्क के पंजे में फंसी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 117 रन पर ढेर हुई पूरी टीम