Placeholder canvas

IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट के पहले दिन में बने कुल 7 रिकाॅर्ड, रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास तो आर अश्विन ने किया कमाल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन अपने सभी विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 263 रन लगाए हैं। मुकाबले में आस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा (Usman khwaja) ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए।

जबकि हैंडस्कॉन्ब (Peter HandsComb) 72 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान पैटकमिंस ने 33 रनों का योगदान दिया। दूसरी तरफ भारत के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 4 विकेट मोहम्मद शमी के खाते में गए। जबकि 3-3 विकेट आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने झटके।

उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंडस्कॉन्ब ने लगाए शानदार अर्धशतक

दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने 125 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्का लगाकर 81 रनों की शानदार पारी खेली। उन्हें रवींद्र जडेजा ने राहुल के हाथों कैच आउट करवा कर पवेलियन भेजा।

पीटर हैंडस्कॉन्ब ने 142 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके लगाए। वे 72 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे। इन दोनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले दिन 78 ओवर 4 गेंदे खेलकर स्कोरबोर्ड पर 263 लगा पाई।

भारत के इन गेंदबाजों का रहा पहले दिन जलवा

अगर दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो भारत के लिए मोहम्मद शमी (Mohammed shami) ने 14.4 ओवर के अपने स्पैल में 60 रन देकर चार विकेट झटके। जबकि आर अश्विन ने 21 ओवर में 57 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। पहले टेस्ट मुकाबले के हीरो रहे रविंद्र जडेजा ने 21 ओवर गेंदबाजी करते हुए 68 रन पर तीन विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें :पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी, बताया भारत-ऑस्ट्रेलिया में कौन सी टीम जीतेगा टेस्ट सीरीज?

भारत ने बगैर विकेट खोए बना लिए हैं 21 रन

मेहमान टीम के 263 रनों पर सिमट जाने के बाद भारत ने 9 ओवर खेलकर 21 रन जोड़ लिए हैं। भारतीय टीम के अभी तक सभी विकेट सुरक्षित हैं। रोहित शर्मा 34 गेंदों पर एक चौके की मदद से 11 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि केएल राहुल 20 गेंदों पर 4 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

गौरतलब है कि दूसरा टेस्ट मुकाबला दिल्ली स्थित अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। यहां पर टॉस जीतकर मेहमान टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पीटर हैंडस्कॉन्ब और उस्मान ख्वाजा ने मेहमान टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच में बने कुल 7 एतिहासिक रिकाॅर्ड

1. रविंद्र जडेजा ने दिल्ली टेस्ट के पहले दिन उस्मान ख्वाजा का विकेट लेकर इतिहास रच दिया। वो टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले भारत के 8वें गेंदबाज बन गए।

2. रविंद्र जडेजा बतौर आलउंडर सबसे तेज भारतीय और विश्व क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज 250 टेस्ट विकेट और 2500 टेस्ट रन बनाने वाला खिलाड़ी बन गया।

3. आर अश्विन ने आज स्टीव स्मिथ को आउट करते ही यासिर शाह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

4. टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन ने 7वीं बार स्टीव स्मिथ को शुन्य पर आउट किया। वहीं यासिर शाह ने भी स्टीव स्मिथ को 7 बार आउट किया है।

5. आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट के एक ही ओवर में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को आउट करने वाले पहले गेंदबाज बन चुके हैं।

6. ये दूसरा मौका है, जब आर अश्विन ने स्टीव स्मिथ को किसी पारी में खाता भी नहीं खोलने दिया। इसके पहले उन्होंने साल 2021 में मेलबर्न टेस्ट में भी स्मिथ को शून्य पर आउट किया था। वो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज़ बन गए हैं।

7. आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वो दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए।

ये भी पढ़ें :समझ से परे कप्तान रोहित शर्मा का फैसला, वीरेंद्र सहवाग जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को दूसरे टेस्ट से किया बाहर