Placeholder canvas

IND vs AUS: इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन बने कुल 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड, नाथन लियोन ने किया कमाल तो आर अश्विन ने रचा इतिहास

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत की टीम दूसरी पारी में 163 रन बना कर ऑल आउट हो गई।

ऑस्ट्रेलिया को ये टेस्ट मैच जीतने के लिए 76 रन की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी चौथी पारी में बल्लेबाजी करने कल मैच के तीसरे दिन उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया के पास ये मैच जीतने का बेहतरीन मौका है। वहीं भारतीय टीम को अगर ये मैच जीतना है तो उन्हें एक चौंकाने वाला प्रदर्शन करना होगा।

इंदौर टेस्ट मैच के दूसरे दिन बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

1. नाथन लियोन ने आज अपना 23वा पांच विकेट हॉल लिया।

2. नाथन लियोन ने भारत के खिलाफ आज अपना 9वा पांच विकेट हॉल लिया। इतना ही नहीं उन्होंने भारतीय जमीं पर अपना 50 वा विकेट भी लिया।

3. रवि अश्विन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है। आज उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ा।

4. उमेश यादव ने आज घेरलू सरजमी पर खेलते हुए टेस्ट में अपना 100 वा विकेट लिया।

5. बीजीटी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

113* – नाथन लियोन
111 – अनिल कुम्बल
106* – रविचंद्रन अश्विन
95 – हरभजन सिंह
84* – रवींद्र जडेज

नाथन लियोन आज अनिल कुंबले को पीछे छोड़ टॉप पर आ गए है।

6. घर पर 100 प्लस टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

कपिल देव (219)
जावगल श्रीनाथ (108)
ज़हीर खान (104)
ईशांत शर्मा (104)
उमेश यादव (101)

7. एशिया में एक पेसर के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्ट्राइक रेट (न्यूनतम 100 विकेट):

38.2 – वकार यूनिस (215)
44.5 – शोएब अख्तर (125)
47.5 – उमेश यादव (119)
48.8 – इमरान खान (205)
52.4 – वसीम अकरम (216)

8. भारत में सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे कम टेस्ट औसत
(कम से कम 10इनिंग खेलने के बाद )

19.9 – क्रिगग ब्रैथवेट
21.7 – डेविड वार्नर
22.0 – शुबमैन गिल*

9. भारत में टेस्ट में मेहमान खिलाड़ियों द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े :-

10/119 – एजाज पटेल मुंबई में, 2021
8/50 – बेंगलुरू में नाथन लियोन , 2017
8/64 – लांस क्लूजनर कोलकाता में, 1996
8/64 – नाथन लायन आज इंदौर में

10. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े :-

8/50 – नाथन लियोन बनाम भारत, 2017
8/64 – नाथन लियोन बनाम भारत, आज
8/84 – हरभजन सिंह बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2001