Placeholder canvas

T20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच आज, ऐसे हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

IND vs AUS T20 World Cup Warm up: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket Team) वर्ल्ड कप 2022 में अपने सफर की शुरूआत वैसे तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न में करेगी लेकिन उससे पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से दो वार्म अप मैच खेलेगी। इसी कड़ी में भारतीय टीम अपना पहला अभ्यास मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में आज उतरेगी। इस मैच के बाद टीम इंडिया 19 अक्टूबर को दूसरे वार्म अप मुकाबले में न्यूजीलैंड के सामने होगी।

वर्ल्ड कप में अपने सफ़र से पहले भारतीय टीम को इन दोनों मैचों से अपनी ताकत का पता लगाने बेहतर अवसर होगा। ऐसे में इस अभ्यास मुकाबले के लिए भारतीय टीम अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन चुनने का प्रयास करेंगी।

दूसरी तरफ भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले ही बयान दे चुके हैं कि वह अंत समय में बनाई गई नीतियों पर फोकस नहीं करते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज खेला जाने वाला मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 9:30 से शुरू होगा।

अनऑफिशियल वार्मअप मुकाबलों में ऐसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचने के बाद वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अनऑफिशियल अभ्यास मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें पहले मुकाबले में भारतीय टीम को जीत मिली थी जबकि दूसरे मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आज के मुकाबले में उतरने से पहले रोहित शर्मा चाहेंगे कि आज के प्रैक्टिस मुकाबले में अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन को मौका दिया जाए।

जसप्रीत बुमराह के बगैर ऑस्ट्रेलिया आई है भारतीय टीम

आपको बताते चलें कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह के बगैर ऑस्ट्रेलिया पहुंची है। एशिया कप के दौरान नदारद रहने वाले जसप्रीत बुमराह चोट से ठीक होकर टीम में वापसी करने में कामयाब रहे थे लेकिन कुछ ही समय बाद जसप्रीत बुमराह की चोट फिर ताजा हो गई और एक बार फिर उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा ऐसे में वर्ल्ड कप के लिए उनकी जगह पर मोहम्मद शमी को टीम में लिया गया है।

दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग 11 (IND vs AUS T20 World Cup Warm up)

भारत की संभावित प्‍लेइंग 11 – रोहित शर्मा (कप्‍तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्‍वर कुमार और मोहम्‍मद शमी।

ऑस्‍ट्रेलिया की संभावित प्‍लेइंग 11 – आरोन फिंच (कप्‍तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, मार्कस स्‍टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्‍यू वेड, एडम जंपा, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्‍टार्क।

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड इस प्रकार है :-

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।

स्टैंड बायप्लेयर :- रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया को खेलने हैं दो अभ्यास मैच, देखें पूरा शेड्यूल