Placeholder canvas

IND vs BAN: जयदेव उनादकट के बाद आर अश्विन ने झटका विकेट, लंच तक बांग्लादेश का स्कोर 82/2

जयदेव उनादकट: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का दूसरा एवं अंतिम टेस्ट मुकाबला आज ढाका में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान दूसरे टेस्ट मुकाबले में केएल राहुल संभाल रहे हैं। जबकि मेजबान टीम की अगुवाई शाकिब अल हसन कर रहे हैं। दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन लंच तक मेजबान टीम ने 2 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 82 रन लगा लिए हैं।

लंच तक 28 ओवर में 2 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर लगाएं 82 रन

मेजबान टीम ने दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन लंच तक स्कोरबोर्ड पर 28 ओवर खेल कर दो विकेट के नुकसान पर 82 रन लगा लिए हैं। बांग्लादेश के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : समझ से परे कप्तान- कोच का फैसला, मैच विनर खिलाड़ी को टीम इंडिया के प्लेइंग 11 से किया बाहर

बांग्लादेश का पहला विकेट जाकिर हुसैन(15) का गिरा, जिसको टीम इंडिया में 12 साल वापसी करने वाले जयदेव उनादकट ने हासिल किया।

इसके अलावा मेजबान टीम का दूसरा विकेट विकेट आर अश्विन ने अपने नाम किया। उन्होंने नजमुल हुसैन संतो को उनके 24 रनों के निजी योग पर पैवेलियन की राह दिखाई। जबकि मोमिनुल हक (23) और शाकिब अल हसन (16) क्रीज पर डटे हुए।

भारत के इन गेंदबाजों को लंच तक मिली सफलता

दूसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में लंच तक भारत के लिए जयदेव उनादकट ने 7 ओवर गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर एक विकेट लेने में सफलता हासिल की। उनके अलावा आर अश्विन ने 9 ओवर में 2 ओवर मेडन गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर 1 विकेट चटकाया।

भारत के लिए लंच तक मोहम्मद सिराज उमेश यादव और अक्षर पटेल भी गेंदबाजी कर चुके हैं हालांकि इन गेंदबाजों के खाते में अभी तक विकेट नहीं जुड़ सका है।

गौरतलब है भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 188 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। भारतीय टीम अब दूसरे मुकाबले में भी जीत हासिल करके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अपनी पोजीशन पहले से बेहतर करना चाहेगी।

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मुकाबले में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में मैदान पर उतरी है। उनकी जगह टीम का नेतृत्व के राहुल कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: बांग्लादेश ने जीता टाॅस, 12 साल बाद टीम इंडिया में हुई इस धुरंधर खिलाड़ी की वापसी, देखें प्लेइंग 11