Placeholder canvas

IND vs BAN: 3 भारतीय खिलाड़ी, जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने का शायद ही मौका मिले

भारतीय टेस्ट टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर को खेलेगी। बता दें कि यह मुकाबला चटगांव में आयोजित होगा। भारतीय टीम आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है।

वही टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम बहुत मजबूत टीम है। हालांकि भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के 3 खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें पूरी टेस्ट टीम में एक भी मैच में शामिल नहीं किया जाएगा और यह खिलाड़ी टेस्ट सीरीज में केवल पानी पिलाते ही नजर आएंगे। आइए अब हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

1. कुलदीप यादव

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ ऑलराउंडर अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा।

ऐसे में भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को पूरी टेस्ट सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा तथा वह केवल पानी पिलाते हुए ही नजर आएंगे। बता दें कि रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल स्पिन गेंदबाजी के लिए मशहूर है ऐसे में कुलदीप यादव को टीम में मौका मिल पाना लगभग नामुमकिन सा लग रहा है।

2. शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर को भी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज के रूप में नवदीप सैनी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया में दिखेंगे बड़े उलटफेर, इन 11 खिलाड़ियों को मिल सकता मौका

ऐसे में शार्दुल ठाकुर पूरी टेस्ट टीम में केवल पानी पिलाते हुए दिखाई देंगे। शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी स्पीड भी कम है ऐसे में कप्तान केएल राहुल नवदीप सैनी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी पर ज्यादा भरोसा दिखाएंगे।

3. केएस भरत

हालांकि बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम स्क्वाड में केएस भरत को शामिल किया गया है। परंतु उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना नामुमकिन सा लग रहा है। क्योंकि भारतीय टेस्ट टीम में पहले से ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मौजूद है ऐसे में भरत को मौका मिलना नामुमकिन लग रहा है।

भले ही ऋषभ पंत का प्रदर्शन वनडे और टी-20 क्रिकेट में इतना खास नहीं रहा हो। परंतु टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत एक बेहतरीन खिलाड़ी है। टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत शानदार बल्लेबाजी करने के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी माहिर है।

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के मुकाबले

14 से 18 दिसंबर – पहला टेस्ट मैच, चटगांव।

24 से 26 दिसंबर – दूसरा टेस्ट मैच, ढाका।

यह भी पढ़ें : बदल गया मैच का समय, जानिए कब, कहां और कैसे देखें भारत vs बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का पहला लाइव मुकाबला