Placeholder canvas

IND vs BAN: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 227 रनों से दी मात, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने ईशान किशन 210 और विराट कोहली के 113 रनों की बदौलत 227 रनों से जीत हासिल करने में कामयाबी पाई है।

टीम इंडिया द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम मुकाबले में 34 ओवर में 182 रन ही बना सकी। मेजबान टीम के लिए सबसे ज्यादा 43 रन शाकिब अल हसन ने बनाएं। कप्तान लिटन दास ने 29 रन और यासिर अली ने 25 रन की पारियां खेली। मेहमान टीम के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा तीन विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिए।

ईशान किशन ने लगाया दोहरा शतक

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए इशान किशन ने पारी की शुरुआत करते हुए 131 गेंदों पर 24 चौके और 10 छक्के लगाकर 160 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 210 रनों की मैराथन पारी खेली है।

उन्होंने इस दौरान बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। आपको बताते चलें कि इससे पहले इस बल्लेबाज के नाम वनडे क्रिकेट में एक भी सैकड़ा दर्ज नहीं था।

ये भी पढ़ें- ईशान किशन ने दोहरा शतक ठोक लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

विराट कोहली ने खेली शतकीय पारी

विराट कोहली ने 91 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और दो छक्के लगाकर 124 से अधिक के स्ट्राइक रेट से तीसरे वनडे मुकाबले में 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली है।

बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाने वाले विराट कोहली को इस मुकाबले में ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने पवेलियन की राह दिखाई। विराट कोहली अब तक कुल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 72 शतक लगा चुके हैं। सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में विराट कोहली से आगे सिर्फ भारत के सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल शतक बनाए हैं।

मेजबान टीम के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में इन गेंदबाजों की रही भूमिका

तीसरे वनडे मुकाबले में भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिए जबकि 2 विकेट अक्षर पटेल के खाते में गए। वहीं, मोहम्मद सिराज को एक, वाशिंगटन सुंदर को एक, उमरान मलिक को दो विकेट और कुलदीप यादव को एक सफलता मिली।

गौरतलब है कि सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतने के बाद भी भारतीय टीम 2-1 से सीरीज हार चुकी है। सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में बांग्लादेश की टीम ने भारतीय टीम को नजदीकी अंतर से धूल चटाई थी।

पहले मुकाबले में मेजबान टीम ने 1 विकेट से जीत हासिल की थी जबकि दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 5 रनों से हराया था। वनडे सीरीज संपन्न होने के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच 14 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: ईशान किशन और विराट कोहली का धमाल, टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दिए 410 रनों का टारगेट