Placeholder canvas

Ind vs Ban: तीसरे दिन का खेल खत्म, बांग्लादेश के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य, टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए 10 विकेट

टीम इंडिया: तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक फिलहाल बांग्लादेश की टीम ने बिना कोई विकेट के नुकसान के 42 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश की तरफ से नजमुल शांतो और जाकिर हसन क्रीज पर बने हुए है।

दोनों खिलाड़ियों ने आज सधी हुई शुरुआत की। बांग्लादेश की टीम अब भी भारत से 471 रन पीछे हैं। टीम इंडिया कल के दिन ही ये मैच अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी।

टीम इंडिया ने नहीं दिया था फॉलोआन, खुद बल्लेबाजी करने का फैसला आया काम

बांग्लादेश की टीम आज के दिन जब बल्लेबाजी करने आई तब उनके टेल एंडर्स कुछ खास नहीं कर पाए। उनके अंतिम दो बल्लेबाजों ने आज के दिन केवल 17 और रन जोड़े और टीम 150 पर ऑल आउट हो गई।

इस दौरान टीम इंडिया को बांग्लादेश पर 254 रन की लीड थी। पर कप्तान राहुल ने फॉलो ऑन देना सही नही समझा और खुद बल्लेबाजी का फैसला किया। उनका ये फैसला कई हद तक सही भी था क्योंकि पिच लगभग फ्लैट हो चुकी थी, गेंदबाजो के लिए ज्यादा मदद पिच से मिलने नहीं वाली थी।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने किया नजरअदांज, रोहित शर्मा भी नहीं दिए भाव, अब केएल राहुल की कप्तानी में पलटी किस्मत

शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने लगाया शतक, भारत को पहुंचाया मजबूत स्थिति में

बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया पहले से ही एग्रेसिव दिखी, कप्तान के एल राहुल तो ज्यादा कुछ खास कर नहीं पाए वह केवल 23 रन बना कर आउट हो गए। पर उसके बाद शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के बीच 113 रन की साझेदारी हुई।

इस दौरान गिल ने 10 चौके और तीन छक्के की मदद से अपना शतक लगाया। गिल ने कुल 110 रन बनाए। इसके बाद विराट कोहली और पुजारा के बीच नाबाद 75 रन की साझेदारी हुई। पुजारा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 1440 से भी ज्यादा दिन के बाद अपना शतक लगाया।

गिल और पुजारा की बल्लेबाजी के चलते भारत ने 258/2 रन बना लिए। पुजारा का शतक पूरा होते ही इंडिया टीम ने अपनी पारी डिक्लेयर करदी। भारत ने इस तरह बांग्लादेश पर 512 रन की लीड ली।

बांग्लादेश ने भी नहीं गवाएं विकेट, 12 ओवर में बनाए 42 रन

टीम इंडिया के कप्तान ने इस सोच के साथ कि आज के दिन भी बांग्लादेश के कम से कम दो विकेट चटका मैच में और बढ़त बना ली जाए। इस सोच के चलते के एल ने 12 ओवर पहले डिक्लेयर कर दिया। पर बांग्लादेश के बल्लेबाजी ने आज संभाल कर खेला और अपना कोई भी विकेट नहीं खोया। साथ ही तेज 42 रन भी जोड़ लिए।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: शुभमन गिल के बाद चेतेश्वर पुजारा ने ठोका शतक, टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दिया 513 रन का लक्ष्य