Placeholder canvas

IND vs BAN: केएल राहुल की एक गलती पड़ी टीम इंडिया पर भारी, जीता हुआ मैच बांग्लादेश के हाथों गंवाया

IND vs BAN: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज, 4 दिसंबर को खेला गया। ढाका के शेर-ए बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा चुके इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने 1 विकेट से टीम इंडिया को हरा दिया।

टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल द्वारा एक कैच छोड़ना टीम इंडिया को भारी पड़ा और जीता हुआ मैच बांग्लाेदश के खिलाफ गंवाना पड़ा। इसी के साथ सीरीज में भी बांग्लाेदश ने 1-0 से बढ़त बना चुकी है।

केएल राहुल ने खेली 73 रन की पारी

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी टीम इंडिया का बल्लेबाजी प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला और पूरी टीम महज 41.2 ओवर की बल्लेबाजी करके महज 186 रन पर सिमट गई।

आज के मुकाबले में जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो केएल राहुल रहें, जिन्होंने 70 गेंद का सामना करते हुए 104.29 के स्ट्राइक रेट से 73 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के निकले।

केएल राहुल के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंद पर 27 रन, शिखर धवन ने 17 गेंद पर 7 रन की पारी खेली। वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली महज 9 रन बनाकर आउट हुए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 39 गेंद पर 24 रन और वाशिंगटन सुंदर ने 19 रन की पारी खेली।

ये भी पढ़ें- पहले बल्ले से मचाया गदर, फिर गेंदबाजी में किया धमाल, विजय हजारे ट्राॅफी में अर्जुन तेंदुलकर का शानदार प्रदर्शन

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी काफी खराब रही। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने भारतीय टीम के कुल 5 विकेट अपने नाम किए।

उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 36 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुंदर शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को पवेलियन की राह दिखाई। साकिब अल हसन ने टीम इंडिया को शिखर धवन (7) को पवेलियन भेजकर पहला झटका दिया था।

शाकिब अल हसन ने झटके 5 विकेट

बांग्लादेश की तरफ से आज के मुकाबले में शाकिब अल हसन ने कुल 5 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। इसके अलावा इबादत हुसैन ने 8.2 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इन दोनों के अलावा बांग्लाेदश की तरफ से मेहंदी हसन ने 9 ओवर में 43 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

1 विकेट से बांग्लाेदश को मिली जीत

जवाब में आयी बांग्लादेश की भी शुरूआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज नजमुल हुसैन शंटो बिना खाता खोले चलते बने। हालांकि दूसरे छोर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान लिटन दास ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, लेकिन वो भी 41 रन बनाकर आउट हुए।

बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन ने 38 गेंद पर 28 रन और मुशफिकुर रहीम ने 18 रन की पारी खेली। इसके अलावा बांग्लादेश की तरफ से कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका, हालांकि अंतिम समय पर मेहदी हसन मिराज  ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 38 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दिया।

टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट, कुलदीप सेन और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट हासिल किए।

केएल राहुल की ये गलती टीम इंडिया पर भारी

मैच के दौरान जब ओवर का 43वां ओवर चल रहा था तो उस दौरान उपकप्तान केएल राहुल बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज द्वारा मारे गए शाट्स पर कैच लपकने में नाकाम रहे।

अगर केएल राहुल ये कैच ले लेते तो बांग्लादेश की पूरी टीम आउट हो जाती और इस तरह टीम इंडिया यह मैच जीत जाती, हालांकि केएल राहुल की ये गलती टीम इंडिया पर भारी पड़ गई।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : चीते की तरह छलांग मारकर लिटन दास ने लपका बेहतरीन कैच, हैरान रह गए विराट कोहली