Placeholder canvas

IND vs BAN: रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग, मध्यक्रम में किसे मिलेगा मौका? देखें संभावित भारतीय प्लेइंग 11

IND vs BAN : टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच आगामी रविवार से तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है। न्यूजीलैंड दौरे पर आराम करने वाले कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा केएल राहुल भी बांग्लादेश दौरे के साथ ही टीम से जुड़ गए हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना सबसे बड़ी सिरदर्दी की रहने वाली है।

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ स्क्वायड में शामिल शिखर धवन, ऋषभ पंत, केएल राहुल और ईशान किशन में से किसको प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए और किस बेंच पर बैठने को मजबूर किया जाए। ये ना तो टीम के कोच को समझ में आ रहा है और ना ही टीम के कप्तान को।

रोहित शर्मा के साथ कौन खिलाड़ी करेगा पारी की शुरुआत

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत का मौका केएल राहुल को मिलेगा या फिर शिखर धवन को इस बारे में अभी भी कोई जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है।

शिखर धवन हाल ही में खेली गई न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान भारत के कप्तान थे और केएल राहुल वर्तमान में भारतीय टीम के उपकप्तान हैं।

वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली का नंबर तीन पर खेलना पहले से ही लगभग तय है। ऐसे में 2 में से किसी एक को ही खेलने को मिलेगा। दोनों खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में रहते हैं तो केएल राहुल मध्यक्रम में खेलते दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को पांच गेंदबाजों को मैदान पर उतारना पड़ेगा।

मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं केएल राहुल

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल पहले भी मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर चुके हैं। केएल राहुल के अतिरिक्त इस मुकाबले में ऋषभ पंत और इशान किशन में से किसी एक ही खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका मिलेगा।

भारत के ऋषभ पंत मौजूदा समय में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं ऐसे में उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके ऋषभ पंत को टीम प्रबंधन का पूरा समर्थन हासिल है।

सूर्यकुमार यादव बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं है ऐसे में मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है। एकदिवसीय क्रिकेट में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन काफी बेजोड़ रहा है।

ये भी पढ़ें-IND vs BAN: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुआ ये मैच विनर प्लेयर

अक्षर पटेल या शाहबाज अहमद किसे मिलेगा मौका?

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम में अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद जैसे खिलाड़ी शामिल है। न्यूजीलैंड दौरे पर वाशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। अक्षर पटेल और शाहबाज अहमद में से किसी एक को पहले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में उतारा जा सकता है।

भारतीय टीम के पास है तेज गेंदबाजों की भरमार

बांग्लादेश के दौरे पर गई भारतीय टीम की वनडे स्क्वायड में पांच तेज गेंदबाज शामिल हैं। मोहम्मद शमी के टीम से बाहर होने के कारण भारतीय टीम का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर दिखाई दे रहा है। लेकिन टीम इंडिया के पास दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप सेन और उमरान जैसे धुरंधर गेंदबाज हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के लिए कप्तान रोहित शर्मा दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को मैदान पर उतार सकते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे के लिए संभावित टीम :

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: कब, कहां और कैसे देखें भारत vs बांग्लादेश के बीच पहले वनडे का लाइव प्रसारण, जानिए पूरी डिटेल