Placeholder canvas

IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, जानिए किसे मिला मौका और कौन हुआ बाहर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई ने जुलाई में 9 तारीख से बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए अपनी 18 खिलाड़ी वाली टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम बांग्लादेश दौरे पर तीन वनडे और तीन t20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी।

इस दौरे के लिए जो टीम घोषित की गई है उसमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। दूसरी तरफ युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिचार्ज घोष को भी टीम में जगह ना मिलना क्रिकेट फैंस के गले से नहीं उतर रहा है।

रेणुका और रिचा के अलावा इस खिलाड़ी को भी नहीं चुना गया टीम

पिंकी प्रमुख गेंदबाज रेणुका सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष को बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है। इन दो खिलाड़ियों के अतिरिक्त एक ऐसे खिलाड़ी को भी चयनकर्ताओं ने टीम में नहीं शामिल किया है जिसने हाल ही में इमर्जिंग एशिया कप में बेहतरीन गेंदबाजी की थी।

श्रेयंका इमर्जिंग एशिया कप में भारत के लिए 15 विकेट झटक ने में कामयाब रही थी। बावजूद इसके भी उन्हें टीम में नहीं चुना गया। भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश की सरजमी पर तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबले खेलेगी। दौरे के सभी मुकाबले वह मीरपुर स्थित शेरे बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी।

ये भी पढ़ें :एशियन गेम्स 2023 के लिए ये रही भारतीय B टीम, यशस्वी- रिंकू समेत इन आईपीएल स्टार को मिलेगा मौका

जानिए कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान

भारतीय टीम में स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत जैसी खिलाड़ी शामिल हैं। हरमनप्रीत कौर टीम की कप्तानी करती दिखाई देंगी जबकि स्मृति मंधाना को उपकप्तान के पद का दायित्व सौंपा गया है। गौर करने वाली बात यह है कि मिन्नु मणि, राशि कनौजिया और अनुषा बारेड्डी को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह मिली है।

बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस प्रकार-

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पुनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह , अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी और स्नेह राणा।

बांग्लादेश दौरे पर खेली जाने वाली t20 सीरीज के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है-

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी और मिन्नू मणि।

ये भी पढ़ें :Ashes 2023: स्टीव स्मिथ ने ठोकी सेंचुरी, 28 साल के बल्लेबाज ने भी मचाया गदर, लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन ऐसा रहा मैच का हाल