Placeholder canvas

IND vs BAN: मोहम्मद शमी की जगह किसे मिला बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका? BCCI ने दी जानकारी

बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से सीनियर गेंदबाज मोहम्मद शमी बाहर हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद शमी चोटिल हैं।

उनको ट्रेनिंग सेशन के दौरान कंधे में चोट लगी थी, जिसके बाद से अब बीसीसीआई ने ट्वीट कर उनके बांग्लादेश दौरे से बाहर होने की जानकारी दी है। वहीं अब बीसीसीआई ने उनकी जगह एक युवा पेसर को टीम इंडिया में शामिल किया गया है।

बीसीसीआई ने दी जानकारी

बीसीसीआई की प्रेस विज्ञप्ति जारी करेत हुए जानकारी दी है कि, “सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ट्रेनिंग के दौरान कंधे में चोट लगी थी, जिसकी वजह से मोहम्मद शमी फिलहाल एनसीए बेंगलुरु में हैं, जहां बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी देखरेख कर रही है। तीन मैचों की सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।”

ये भी पढ़ें- KKR ने निकाला तो युवा ने दिया करारा जवाब, अकेले दम पर टीम को जीता दिया विजय हजारे ट्रॉफी का ख़िताब

टीम में शामिल हुआ ये युवा गेंदबाज

कल, 4 दिसंबर से होने वाले भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज को लेकर बीसीसीआई ने अपडेट जारी करते हुए बताया कि चोटिल मोहमद शमी की जगह टीम में युवा गेंदबाज उमरान मलिक को शामिल किया गया है।

इसी साल किया था उमरान मलिक ने डेब्यू

कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले उमरान मलिक ने जून महीने में टीम इंडिया की तरफ से आयरलैंड के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था। इसके अलावा उमरान मलिक न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी हिस्सा था।

फिलहाल उमरान मलिक टीम इंडिया के लिए तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबला खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट में तीन विकेट और अपने अर्न्तराष्ट्रीय टी20 करियर में दो विकेट हासिल कर चुके हैं।

वनडे सीरीज के लिए ये रही भारतीय टीम :

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक।

ये भी पढ़ें- 3 गेंदबाज, जिसने विजय हजारे ट्राॅफी में गेंद से बरपाया कहर, अब टीम इंडिया में एंट्री का ठोका दरवाजा