Placeholder canvas

विकेट खोने के बाद विराट कोहली और बांग्लादेशी खिलाड़ियों के बीच कहासुनी, शाकिब ने किया बीच-बचाव

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का टेस्ट में खराब फॉर्म जारी है। आज बेहद अहम मैच में विराट कोहली केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए। विराट को मेंहदी हसन ने आउट किया।

बांग्लादेश के खिलाड़ी पर भड़के किंग कोहली, दूसरी पारी में केवल 1 रन पर आउट

विराट कोहली का विकेट मिलते ही बांग्लादेश के सभी खिलाड़ी बहुत जश्न मनाने लगे। इसी दौरान बांग्लादेश के किसी खिलाड़ी ने विराट कोहली को कुछ कह दिया। जिससे विराट बहुत भड़के हुए नज़र आए और वहीं फील्ड पर रुक गए।

इसके बाद अंपायर और बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को बीच बचाव में आना पड़ा। बाद में विराट शाकिब को कुछ कह के गुस्से में बोलते हुए फील्ड से चले गए।

ये भी पढ़ें- वो 3 भारतीय, जिन्हें वनडे में कोई गेंदबाज नहीं कर सका आउट, एक बल्लेबाज की तो कभी होती थी धोनी से तुलना

बेहद बुरा बीता विराट के लिए टेस्ट का तीसरा दिन, टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म जारी

बात करे आज की तो विराट के लिए आज का दिन बिल्कुल भी अच्छा नहीं बीता। आज विराट ने दो बार लिटन दास का कैच स्लिप में छोड़ा।

ये कैच भारतीय टीम को काफी भारी पड़े क्योंकि लिटन ने 73 रन की बेहतरीन पारी खेल बांग्लादेश को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उसके बाद टीम को जब उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तो वह केवल 1 रन पर आउट हो गए।

इस साल जहां व्हाइट गेंद क्रिकेट में विराट की फॉर्म में वापसी हुई है। वहीं टेस्ट में उनका फॉर्म जस का तस बना हुआ हैं। इस साल 6 मैच में विराट कोहली 265 रन बना पाए। जिसमें केवल एक अर्धशतक शामिल हैं। कही विराट के इस खराब फॉर्म का खामियाजा टीम को ये मैच गवां के न चुकाना पड़े।

मुश्किल स्थिति में है भारतीय टीम, जीत के लिए चाहिए 100 रन

भारत अभी इस दूसरे टेस्ट में मुश्किल स्तिथि में फंसा हुआ हैं। जहां टीम को जीत के लिए 100 रन चाहिए और उसके केवल 6 विकेट बाकी हैं। साथ ही बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज बेहद खतरनाक नज़र आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- विजडन टी20 टीम ऑफ द ईयर में दो भारतीय शामिल, कोहली-रोहित को नहीं मिली जगह, देखें लिस्ट