Placeholder canvas

IND vs ENG ODI : बुमराह की कहर बरपाती गेंदबाजी और इंग्लैंड की पूरी टीम 110 रनों पर ढेर, पहले वनडे में टीम इंडिया को मिली शानदार जीत

IND vs ENG ODI : वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी है। 50 ओवरों के खेल में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम को 110 रनों पर ही ढेर कर दिया। वहीं, बल्लेबाज भी कहां पीछे रहने वाले थे। भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट गंवाये टारगेट भी चेज़ कर लिया।

टीम इंडिया को मिली इस जीत में सबसे अहम योगदान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का रहा। बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों के दांतों तले उंगलियां चबवा दी। बुमराह ने मैच में 7.2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने केवल 19 रन देकर 6 बड़े विकेट चटकाये। मैच के बाद बुमराह ने बताया कि उन्होंने कैसे ये कारनामा कर दिखाया।

IND vs ENG ODI : स्विंग नहीं है, तब आप अपनी लेंथ को पीछे खींच लेते हैं

मैच के बाद बुमराह ने कहा कि ‘जब यहां स्विंग और सीम मूवमेंट देखने को मिलती है, तो यह व्हॉइट बॉल क्रिकेट के लिए और भी रोमांचक हो जाता है। यहां शुरुआत से हमें काफी मदद मिली, जिससे बेहद खुशी हुई। जब मैंने पहली बॉल डाली, तब मैंने कुछ स्विंग देखी। यदि स्विंग नहीं है, तब आप अपनी लेंथ को पीछे खींच लेते हैं।’

उन्होंने आगे कहा ‘जब बॉल अपने आप कुछ कर रही है, तब आपको ज्यादा कुछ कोशिश करने की जरूरत नहीं होती, लेकिन जब विकेट (पिच) सपाट हो, तब आपके एक्यूरेसी की परीक्षा होती है। जैसे ही शमी ने पहला ओवर किया, तब हमें लगा कि यहां फुलर जा सकती है, क्योंकि पिच से कुछ मदद मिली थी।’

IND vs ENG ODI

मैं उसके लिए खुश हूं

पंत के एक कैच लेने पर बुमराह ने कहा, ‘उसने मेरे साथ बात की कि हमें फुलर पर जाना चाहिए। मैं उसके लिए खुश हूं। जब बॉल घूमती है, तो स्लिप, कॉर्डर और कीपर काफी एक्टिव हो जाते हैं। मैं पंत के लिए भी बेहद खुश हूं।’

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम 110 रनों पर ही सिमट गई थी। टीम के लिए कप्तान जोस बटलर ही 30 रन बना सके, जबकि बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिये। जवाब में टीम इंडिया ने 114 रन बनाते हुए, 10 विकेट से यह मैच जीत लिया। ओपनर रोहित शर्मा 76 और शिखर धवन 31 रन बनाकर नाबाद रहे।