Placeholder canvas

IND vs ENG ODI : दूसरे वनडे में भारत को 100 रनों से हरा कर इंग्लैंड ने सीरीज में की वापसी, दोनों टीमों की निगाहें निर्णायक मुकाबले पर

IND vs ENG ODI : इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने भारत को 100 रनों से हरा कर सीरीज में 1-1 की बराबरी बना ली है। इस मैच में टॉस जीत कर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया।

इंग्लैंड के सभी बल्लेबाज 49 ओवरों में 246 रन बना कर पवेलियन लौट गये। युववेंद्र चहल ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार अहम विकेट चटकाये, लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इस पर पानी फेर दिया। पूरी भारतीय टीम 38.5 ओवरों में 146 के स्कोर पर ही सिमट गयी। इंग्लैंड के गेंदबाज रीस टॉप्ली ने टीम इंडिया की हार सुनिश्चित की। उन्होंने 9.5 ओवरों में महज 24 रन देकर टीम इंडिया के 6 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखायी। इससे पहले इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज ने वनडे मैच में ऐसा शानदार प्रदर्शन नहीं किया था।

IND vs ENG ODI

IND vs ENG ODI : रोहित शर्मा शून्य पर ही आउट

भारतीय टीम शुरूआत से ही जीत की नींव नहीं रख पायी। पारी की बुरी शुरूआत करते हुए कप्तान रोहित शर्मा शून्य पर ही आउट हो गये। उनके अलावा शिखर धवन 9, विराट कोहली 16 और ऋषभ पंत भी 0 पर ही आउट हो गये। हालांकि सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने टीम की लड़खड़ाती पारी को संभालने की कोशिश की थी। दोनों ने पांचवे विकेट के लिये 54 गेंदों पर 42 रनों की पार्टनरशिप की, लेकिन सूर्यकुमार यादव के विकेट ने इस योजना को भी सफल नहीं होने दिया।

सूर्यकुमार यादव (27) के आउट होने के बाद पांड्या ने रविंद्र जड़ेजा के साथ 28 रन पार्टनरशिप में बनाये, लेकिन इसके बाद वे मोईन अली को अपना विकेट दे बैठे। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इस मैच में 29 रन बनाये, जिसमें दो चौके शामिल थे। 140 के स्कोर पर मोहम्मद शमि (23) के रूप में टीम इंडिया का सांतवां विकेट गिरा। उनके साथ अगली ही गेंद पर जड़ेजा भी पवेलियन की तरफ लौट गये और ये मुकाबला टीम इंडिया की मुट्ठी से निकल गया।

गौरतलब है कि इस मैच में टीम इंडिया जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा कर सकती थी, जिससे इंग्लैंड के सीरीज जीतने के चांस खत्म हो जाते। हालांकि, इंग्लैंड ने सीरीज में वापसी कर ली है। अब दोनों टीमों की निगाहें सीरीज के निर्णायक मुकाबले पर होगी, जो आगामी 17 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जायेगा।