Placeholder canvas

IND vs ENG: तीसरे टी20 मुकाबले में मिली हार पर रोहित शर्मा ने बताया, टीम इंडिया से कहां हुई चूक

IND vs ENG T20 : भारत और England के बीच खेली गयी तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारत को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, ये सीरीज पर भारत ने 2-1 से जीत ली है।

दो मैचों में लगातार शानदार जीतों के बाद तीसरे मैच में नॉटिंघम में मिली हार का कारण टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है।

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने हम पर दबाव डाला। हालांकि, हमारी टीम के लिए चेज अच्छी थी, लेकिन हम कुछ रन कम रह गए। इस दौरान रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव की भी तारीफ की।

IND vs ENG T20

IND vs ENG T20 : सूर्यकुमार यादव की पारी देखने में शानदार थी

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बोलते हुए रोहित शर्मा ने कहा, “मुझे लगा कि यह एक शानदार चेज थी। हालांकि, हम चूक गए। हमें फाइट करने पर गर्व है। सूर्यकुमार यादव की पारी देखने में शानदार थी। मैं उन्हें काफी समय से देख रहा हूं। इस प्रारूप को वे पसंद करते हैं और इसके लिए उनके पास व्यापक रेंज के शॉट्स हैं।

जब से हमने उन्हें टीम में शामिल किया है, वह ताकत से मजबूत होते गए हैं।” ज्ञात हो कि तीसरे टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 117 रन की दमदार पारी खेली।

रोहित ने हार का कारण बताते हुए कहा, “उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से हम पर दबाव बनाया। अच्छी साझेदारी ने हमें बैकफुट पर ला खड़ा किया। आप इस स्कोर को पाने के लिए जाना चाहते थे। हम लोगों को आजमाने में स्पष्ट थे, अगर वे 4 ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं।

हमारे पास एक समूह के रूप में काम करने के लिए चीजें हैं। ऐसी आशा है। अब तक चीजें काफी अच्छी हैं। हम रेप्यूटेशन पर नहीं बैठना चाहते। हम हर मैच में बेहतर करना चाहते हैं। आज का दिन हमारे लिए बाहर आकर गेंदबाजी करना एक बड़ी सीख थी और बल्लेबाजी भी। इस तरह के खेल आपको सिखाएंगे।”