Placeholder canvas

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे ODI में ऐसे हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11, देखें लिस्ट

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आगामी 17 जुलाई, रविवार को मैनचेस्टर में खेला जाना है। सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने, जबकि दूसरा मुकाबला मेजबान टीम इंग्लैंड ने जीता है, जिसके बाद ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

हालांकि, टीम इंडिया के पास दूसरे वनडे को जीत कर सीरीज पर कब्जा करने का बेहतरीन मौका था, लेकिन टीम इंडिया को दूसरे वनडे में इंग्लैंड के हाथों 100 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ इंग्लैंड की सीरीज में वापसी हो गयी है। इस लिहाज से अब रविवार को मैनचेस्टर में खेला जाने वाला सीरीज का तीसरा मुकाबला दोनों ही टीमों को लिये अहम होने वाला है। इस मैच को जीतने वाली टीम ही सीरीज की विजेता होगी। ऐसे में दोनों ही टीमें पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरेंगी।

IND vs ENG

IND vs ENG : मजबूत बैटिंग पैटर्न के साथ उतरना चाहेंगे

भारत और इंग्लैंड की टीमों के कप्तान चाहेंगे कि वे ऐसी प्लेइंग 11 के साथ मैच में उतरे, जिससे उनकी जीत की राह आसान हो जाये। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पिछले मुकाबले को ध्यान में रखते हुए एक मजबूत बैटिंग पैटर्न के साथ उतरना चाहेंगे। ऐसे में टीम के सलामी बल्लेबाजों के तौर पर खुद कप्तान रोहित शर्मा और उनके साथ शिखर धवन आयेंगे।

गौरतलब है कि सीरीज के पहले मुकाबले में इन्हीं दोनों बल्लेबाजों ने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। ज्ञात हो कि पहले मुकाबले में इंग्लैंड को भारत के गेंदबाजों ने 110 रनों पर ही रोक दिया था. फिर रोहित शर्मा और शिखर धवन ने मिल कर यह लक्ष्य 18.4 ओवरों में ही प्राप्त कर लिया था। हालांकि, इसके विपरीत दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने इन दोनों के अलावा टीम इंडिया का पूरा टॉप ऑर्डर ही विफल साबित हुआ। ऐसे में भारतीय बल्लेबाज तीसरे और निर्णायक मैच में अपनी इस गलती को सुधारना चाहेंगे।

तीसरे बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली खेल सकते हैं

तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा और शिखर धवन के बाद तीसरे बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली खेल सकते हैं। हालांकि, वे लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव, जबकि पांचवे नंबर के लिये कप्तान ऋषभ पंत या ईशान किशन में से किसी एक को चुन सकते हैं।

दोनों ही कमाल के बल्लेबाज हैं और अपने खेल का जलवा दिखा चुके हैं। नंबर 6 पर टीम इंडिया के कप्तान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और सर रविंद्र जड़ेजा को मौका दे सकते हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डींग में माहिर हैं। गेंदबाजी को मजबूत बनाने के लिये स्पिनर युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 – रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल.