Placeholder canvas

IND vs ENG: बारिश के चलते रूका मैच, टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मुकाबले के लिये टीम इंडिया के तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah को टीम की कमान सौंपी गयी है।

आज जो टेस्ट मुकाबला खेला जाने वाला है, यह पिछले सितंबर में मैनचेस्टर में खेला जाना था, जिसे भारतीय खेमे में कोरोनो वायरस के मामले बढ़ने के कारण स्थगित कर दिया गया था। इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे है, लेकिन अब उसका सामना एक बहुत बदली हुई और नई लीडरशिप में खेल रही इंग्लैंड की टीम से हो रहा है।

बारिश के चलते रूका मैच

टाॅस हारकर बल्लेबाजी करने आयी टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन है। फिलहाल इस वक्त भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैच में बारिश हो रही है, जिसकी वजह से खेल रूका हुआ है।

13 रन बनाकर आउट हुए चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar Pujara

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का आज इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा। पुजारा 46 गेंद का सामना करते हुए मजर 13 रन बनाकर आउट हो गए।

वहीं शुभमन गिल 24 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने भारत के दोनों विकेट झटके।

virat test

मौजूदा समय में टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली 1 रन और हनुमा विहारी 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय फैंस को उम्मीद है कि ये दोनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को एक मजबूत स्थिती तक पहुंचाएंगे।

पिच रिपोर्ट और मैदान के बारे में डिटेल में (IND vs ENG)

2 4

एजबेस्टन के मैदान की पिच को अच्छी पिच कहा जाता है। मगर यहां गेंदबाजों को स्विंग भी मिलती है। एजबेस्टन के मैदान पर लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफर्ड के जैसे घास वाली पिक नहीं है। इसके अतिरिक्त सपाट पिच भी नहीं है। ये पिच गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए मददगार साबित होगी। इसके अलावा गेंदबाजों को पिच से बाउंस और टर्न दोनों मिल सकता है।

क्रिकेट की पहली पारी में 300 से 350 रन बनाने वाली टीम मुकाबले में बेहतर स्थिति में होती है। पहली पारी में यहां पर एवरेज स्कोर 307 रन जबकि दूसरी पारी में औसत स्कोर 320 रन, तीसरी पारी में 244 और चौथी पारी में 152 रन का है। इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम 18 बार और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 20 बार मुकाबला जीतने में सफल रही है।

एजबेस्टन टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11

एलेक्स लीस, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।

एजबेस्टन टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11

शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (कप्तान)।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 5th Test: द्रविड़ और बुमराह का फैसला समझ से परे, मैच विनर खिलाड़ी को कर दिया प्लेइंग इलेवन से बाहर