Placeholder canvas

IND vs ENG : विराट कोहली के नाम पर दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में भी विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह खा’मोश रहा। मैनचेस्टर में खेले गए सीरीज के निर्णायक मुकाबले में भी फैंस विराट कोहली के शतक की उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर सब को निराश किया है।

विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाए लगभग 3 साल हो चुके हैं। लेकिन वह अब शतक बनाने के लिए तरस रहे हैं। वनडे मुकाबले में उन्होंने 22 गेंद खेलकर 17 रन बनाए और रीस टॉप्ली की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा कर पवेलियन लौट गए।

अपनी पिछली पांच पारियों में 20 रनों तक नहीं पहुंच पाए हैं विराट

virat wcटीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वनडे क्रिकेट की पिछली पांच पारियों में 1 बार भी 20 रन नहीं बना सके हैं। विराट कोहली ने अपने पिछले पांच मुकाबलों में कुछ इस प्रकार 8, 18, 0, 16 और 17 रन बनाए हैं । विराट कोहली अपने क्रिकेट करियर में पहली बार लगातार पांच पारियों में 20 या उससे अधिक स्कोर नहीं कर पाए हैं।

विराट ने आखिरी शतक साल 2019 में बांग्लादेश के वि’रुद्ध था लगाया

Virat Kohliविराट कोहली के बल्ले से आखिरी शतक 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए डे नाइट टेस्ट क्रिकेट मुकाबले में देखने को मिला था। उस दौरान विराट कोहली ने 136 रन बनाए थे। लेकिन अब विराट कोहली शतक के लिए तरसते दिखाई पड़ रहे हैं।

गौरतलब है वर्तमान में खराब दौर से गुजर रहे विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली आगामी टी-20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। हाल ही में संपन्न हुए इंग्लैंड दौरे पर भी विराट कोहली का बल्ला खा’मोश रहा है। वनडे सीरीज के मुकाबले में उन्होंने 22 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन बनाए थे।