Placeholder canvas

IND vs ENG: पहले दिन बारिश की भेंट चढ़ा 17 ओवर का खेल, जानिए टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन कैसा रहेगा मौसम?

IND vs ENG Weather Forecast: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एजबेस्टन टेस्ट मुकाबले के पहले दिन मेहमान टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 338 रन बना लिए थे। पहले दिन पूरे ओवरों का खेल नहीं हो सका था। कुल मिलाकर 17 ओवर बारिश की भेंट चढ़ गए।

किसी भी मुकाबले में बारिश से होने वाले नुकसान की भरपाई संभव नहीं है। ऐसे में जब पहले टेस्ट के दूसरे दिन जब दोनों टीमें मैदान पर होंगी तो फैंस इस बात की उम्मीद लगाए होंगे कि बारिश कहीं खलल ना डाल दें।

एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया का शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया था। मेहमान टीम ने अपने पांच विकेट महज 98 रन पर गंवा दिए थे। ऐसे में मेहमान टीम की खस्ताहाल के लिए कहीं ना कहीं बारिश का भी योगदान रहा। हालांकि मुकाबले में अभी 4 दिन का खेल शेष हैं तो ऐसे में आइए नजर डालते हैं अगले 4 दिनों के मौसम पर।

2 दिनों तक हो सकती है बारिश (IND vs ENG Weather Forecast)

ejbesten test4

आपको बताते चलें कि बर्मिंघम में खेले जा रहे हैं टेस्ट मुकाबले के पहले दिन करीब करीब 2 घंटे का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया और स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों तक मौसम के इसी तरह के बने रहने की संभावना है।

ऐसे में संभव है कि इन 2 दिनों में रुक रुक कर बारिश हो सकती है। दूसरी तरफ फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि मौसम विभाग ने लगातार बारिश की संभावनाओं को खारिज किया है।

दूसरे दिन के मौसम पर एक नज़र (IND vs ENG Weather Forecast)

2 4

इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। भारतीय समय अनुसार दिन में 12:30 से 4:30 के बीच छिटपुट बारिश की भी आशंका जताई जा रही है।

मुकाबले के अंतिम दिन बारिश की संभावना ना के बराबर

दूसरी तरफ टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई जा रही।

भारतीय समय अनुसार 3:30 से लेकर 4:30 के बीच में बारिश की भी संभावना व्यक्त की जा रही। जबकि टेस्ट के अंतिम 2 दिनों में बारिश की संभावना से पूरी तरह इनकार किया गया है। और इन दिनों अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG : ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा के आगे पानी मांगने को मजबूर हुए अंग्रेज, ऐसे पलट दिया मैच का रुख